सोलन में गणतंत्र दिवस में परेड को बेहतर और आकर्षक बनाने के लिए बहाया जा रहा पसीना 

सोलन में गणतंत्र दिवस में परेड को बेहतर और आकर्षक बनाने के लिए बहाया जा रहा पसीना
हिमाचल के सोलन जिले में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह ऐतिहासिक ठोडो ग्राउंड में मनाया जाएगा।  गणत्रंत दिवस  के इस पावन अवसर पर प्रदेश के  स्वास्थ्य मंत्री व स्थानीय विधायक कर्नल धनीराम शांडिल मुख्य अतिथि शामिल होंगे। राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद वह परेड की सलामी लेंगे।  उनके समक्ष परेड का प्रदर्शन बेहतर और आकर्षक हो इसके लिए  ठोड़ो मैदान में  विभिन्न टुकड़ियां अपना पसीना बहा रही है। इन टुकड़ियों में  जिला पुलिस की पुरुष व महिला टुकड़ियों के अलावा होम गार्ड बैंड, NCC व NSS के छात्रों  शामिल हैं।  इसके अलावा जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस के सफल आयोजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का पूर्वाभ्यास भी चल रहा है।

परेड में  आए अध्यापक  राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि वह करीबन 72 बच्चों की टुकड़ी लेकर मैदान में पहुंचे है। वह  बच्चों को गणतंत्र दिवस की तैयारियां करवा रहे है।  उन्होंने कहा कि बच्चों में गणतंत्र दिवस को लकेर बेहद उत्साह दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि बच्चो के आज कल अवकाश चल रहे है लेकिन वह उसके बावजूद भी गणतंत्र दिवस  में भाग लेने के लिए दूर दराज़ के गाँवों से यहाँ पहुंचे है।  उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से युवाओं के देश के प्रति समर्पण की भावना जागृत होती है। इस लिए इन कार्यक्रमों का अपना ही महत्व है।