स्वीप नोडल अधिकारी अर्की विधानसभा क्षेत्र डॉ. हेमराज सूर्या ने बताया कि स्वीप टीम अर्की द्वारा उपमण्डलाधिकारी कार्यालय से डेमोक्रेसी वैन से होकर शालाघाट, दानों घाट, कराड़ा घाट, ग्याना, सेउड़ा, चंडी, बड़ोग, बान्डली, नेऊडी, खाली में लोगों को मतदान देने के लिए प्रेरित किया।
2022-11-05