सोशल मीडिया समंदर में कोई न कोई ऐसी कहानी मिल जाती है जो हमें अंदर तक झकझोर दे. कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक स्विगी डिलीवरी एजेंट (Swiggy Delivery Agent) की कहानी वायरल हुई. डिलीवरी एजेंट्स की ज़िन्दगी कितनी मुश्किलों भरी होती है, ये हम सभी जानते हैं. वक्त पर खाना देने के लिए ये कई बार अपना भी ध्यान नहीं रखते. LinkedIn पर भी एक डिलीवरी एजेंट की कहानी शेयर की गई.
नंगे पैर काम करता नज़र आया डिलीवरी वाला
LinkedIn पर एक कहानी शेयर की गई. तारीक़ ख़ान नामक यूज़र ने ये कहानी शेयर की थी. तारीक़ को खाना पहुंचाने जो स्विगी का डिलीवरी एजेंट आया था वो नंगे पैर आया था. हमने कई बार खाना पहुंचाने वाले लोगों को बारिश में भीगकर या गर्मी में लू के थपेड़े खाते हुए खाना लेकर आते देखा है. पहली बार कोई शख़्स नंगे पैर खाना पहुंचाने आया था.
एक्सीडेंट के बाद भी काम बंद नहीं किया
तारीक ने डिलीवरी एजेंट से खाली पैर खाना पहुंचाने आने की वजह पूछी. डिलीवरी वाले ने बताया कि उसका एक्सीडेंट हो गया था और पैर में सूजन है इसलिए जूते नहीं पहने. तारीक ने कहा, ‘आपको आराम करना चाहिए.’
जिस पर डिलीवरी वाले ने मुस्कुराकर कहा कि अगर वो आराम करेगा तो उसके परिवार को कौन खिलाएगा.
लोग मदद को आगे आए
तारीक ने कहानी शेयर करने के बाद लोगों से इस शख़्स की मदद करने की अपील की. तारीक ने लिखा कि जो भी इस डिलीवरी एजेंट की मदद करना चाहता है वो उन्हें इन्बॉक्स कर सकता है.
बहुत से लोगों ने पोस्ट के कमेंट में डिलीवरी एजेंट की मदद करने की इच्छा ज़ाहिर की.
कुछ दिनों पहले एक डिलीवरी एजेंट की कहानी वायरल हुई थी. ये डिलीवरी एजेंट बैसाखियों के सहारे चलते हुए खाना पहुंचा रहा था. अपने परिवार का पेट भरने के लिए वो तमाम मुसीबतें सहते हुए भी मुस्कुराकर लोगों तक खाना पहुंचा रहा था.