हैदराबाद में एक पालतू कुत्ते से अपनी जान बचाने के लिए स्विगी डिलीवरी बॉय ने एक इमारत की तीसरी मंजिल से छलांग लगा थी. आनन-फानन में उसे अस्पातल में भर्ती कराया गया था. अब खबर आ रही है कि इलाज के दौरान इस डिलीवरी की मौत हो गई है. 23 वर्षीय मोहम्मद रिजवान ने बीते रविवार को निजाम के निम्स में अपनी अंतिम सांस ली.
कुत्ते से बचने के लिए तीसरी मंजिल से कूदा था डिलीवरी बॉय
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रिजवान 11 जनवरी को बंजारा हिल्स में लुंबिनी रॉक कैसल अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल पर ऑर्डर डिलीवर करने गया था. जैसे ही उसने कस्टमर के घर का दरवाजा खटखटाया एक कुत्ता तेजी से उसकी ओर आया भौंकने लगा. कुत्ते को आक्रमक देख रिजवान डर गया, और खुद को बचाने की कोशिश में बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी.
चार दिन तक जिंदगी से जूझने के बाद मौत हो गई
फ्लैट मालिक शोभना ने एंबुलेंस बुलाकर उसे अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. रिजवान के निधन के बाद उनके परिवार ने स्थानीय पुलिस के पास कुत्ते के मालिक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, और कार्रवाई की मांग की. रिजवान के परिवार का आरोप है कि इलाज का खर्च वहन करने का वादा करने के बाद कस्टमर फोन कॉल का जवाब नहीं दे रहा.