झमाझम बारिश में घोड़े पर निकला स्‍विगी का “शाही डिलीवरी ब्‍वॉय’’, कंपनी अब इनाम देने के लिए खोज रही

मुंबई. आज-कल सोशल मीडिया में फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी के एक डिलीवरी ब्वॉय की वीडियो वायरल है. हर तरफ इस वीडियो की चर्चा है. बारिश के मौसम में इंटरनेट पर तैर रहे इस वीडियो को लेकर लोग तरह तरह के मजेदार कमेंट कर रहे हैं. वहीं, कंपनी अपने इस डिलीवरी ब्वॉय को खोज रही है. चर्चा में आए इस लड़के को स्विगी इनाम देने के लिए तलाश रही है.

swiggy food

पूरा मामला ये ऐसा है कि एक डिलीवरी ब्वॉय मोटर साइकिल या साइकिल से नहीं, बल्कि घोड़े पर चढ़कर फूड डिलीवरी करने के लिए जा रहा है. वायरल हो रहे वीडियो (Viral Video Of Delivey Boy) में डिलीवरी ब्वॉय कंधे पर बैग टांगकर घोड़े पर सवार है और खाना डिलीवर करने के लिए ले जा रहा है. असल में इससे पहले किसी ने घोड़े पर चढ़कर डिलीवरी के लिए किसी को भी जाते नहीं देखा था.

महंगा होता है घोड़ा रखना 
दूसरी वजह इसके वायरल होने की एक और भी है. दरअसल घोड़ा रखना और उससे चलना आज के समय में काफी महंगा और खर्चीला माना जाता है. इस पेशे से जुड़े लोगों का कहना है कि एक घोड़ा पर सामान्य रूप से एक महीने में  25-30 हजार से ज्यादा का खर्च आ जाता है. यह आंकड़ा कम से कम है. साथ ही घोड़ा एक सामान्य मोटरसाइकिल से ज्यादा मंहगा भी होता है. लिहाजा यह वीडियो वायरल हुआ है और सोशल मीडिया यूजर इसे शाही डिलीवरी ब्वॉय कह रहे हैं.

लोग बता रहे – शाही डिलीवरी
यूट्यूब पर इस वीडियो को Just a vibe नाम के चैनल से 2 जुलाई को शेयर किया गया था. उसके बाद से ये वीडियो हर तरफ दिख रहा है. एक यूज़र ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा है – ये शाही डिलीवरी है. ट्विटर पर भी लोगों ने इस पर एक से बढ़कर एक मज़ेदार कमेंट किए हैं. अब कंपनी इस डिलीवरी ब्वॉय की तलाश कर रही है.