Swinging pole in the air made trouble for market dwellers

हवा में झूलता खम्भा लक्क्ड़ बाज़ार वासियों के लिए बना मुसीबत

सोलन के लक्क्ड़ बाज़ार में हवा में लहराता खम्भा  किसी बड़ी दुर्घटना को बुलावा दे रहा है |  यह टूटा हुआ खम्भा  टेलीफोन विभाग का बताया जा रहा है |  इस खम्भे  का एक हिस्सा टूट कर अलग हो गया है |  इस टूटे हुए खम्भे  पर यहाँ से गुजरते लोगों की नज़र तो पड़ रही है लेकिन  हद तो इस बात की है कि टेलीफोन विभाग इस  बारे में अवगत करवाने पर भी अपनी निंद्रा से नहीं जागा है | शायद विभाग के अधिकारी किसी बड़ी घटना होने की इंतज़ार में है | गौर तलब है कि इस खम्भे को टूटे हुए काफी दिन बीत चुके है | जिसको लेकर आस पास रहने वाले लोग कई बार शिकायत भी  कर चुके है | इस खम्भे को बदलना तो दूर अभी तक विभाग का कोई व्यक्ति देखने भी नहीं आया है | 

आस पास के व्यवसायियों ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि टेलीफोन विभाग का खम्भा जड़ से टूट चुका है और इस पर बंधी तारों के कारण ही लटका पड़ा है |  उन्होंने कहा कि यह खम्भा बाज़ार के बीच लगा हुआ है और अक्सर बच्चे भी यहाँ खेला करते है | अगर समय रहते इसे यहाँ से हटाया नहीं गया तो यह आते जाते किसी भी व्यक्ति पर गिर सकता है | उन्होंने कहा कि जब तेज़ हवा चलती है तो यह खम्भा अचानक झूलने लग जाता है | जिसकी वजह से दुर्खटना का अंदेशा और भी बढ़ जाता है | उन्होंने कहा कि इस बारे में कई बार विभाग को सूचित किया जा चुका है लेकिन अभी तक किसी ने भी इसकी सुध नहीं ली है | वह चाहते है कि इस खम्भे जो जल्द से जल्द यहाँ से हटाया जाए |