ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup 2022) के लिए टीम इंडिया की तैयारी जोरों पर है। टीम के लिए टी-20 वर्ल्ड कप 2021 अच्छा नहीं रहा था। वह पहले राउंड से ही बाहर हो गई थी। तब कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री थे। इस बार टीम 15 साल बाद रोहित शर्मा की कप्तानी और कोच राहुल द्रविड़ की मौजूदगी में खिताब अपने नाम करना चाहेगी।
टी20 वर्ल्ड कप से पहले सही संयोजन बनाने के लिए इस फॉर्मेट में युवा से लेकर अनुभवी खिलाड़ियों को आजमाया जा चुका है। दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या और दीपक हुड्डा जैसे खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करके चयनकर्ताओं की सिरदर्द बढ़ा दी है। इसे लेकर क्रिकेट जगत में बहस जारी है। इस बीच टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर ने चयन पर अपनी राय दी है। उन्होंने कहा है कि चयनकर्ताओं को बैलेंस्ड टीम चुननी चाहिए। 50 फीसद युवा और 50 फीसद अनुभवी खिलाडियों का चयन होना चाहिए।
पूर्व चयनकर्ता किरमानी ने दैनिक जागरण से बातचीत खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली के लेकर कहा, “भारतीय टीम में कड़ा मुकाबला है। देखिए अगर विराट कोहली जिस दौर से गुजर रहे हैं, उससे कोई और गुजरता तो वह अब तक टीम से बाहर कर दिया जाता। लेकिन मुझे लगता है कि विराट जैसे खिलाड़ी भारत की टीम में होना चाहिए। ”
किरमानी ने आगे कहा, “ विराट के पास बहुत अनुभव है। उन्हें टी20 विश्वकप टीम मे होना चाहिए। एक बार वह फॉर्म में वापस आएंगे तो उनको रोक पाना कठिन होगा। वह गेम चेंजर साबित हो सकते हैं। कोहली के जैसा अनुभवी और काबिलियत वाला खिलाड़ी वर्ल्ड कप टीम में होना ही चाहिए।”
इंग्लैंड और आयरलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले दीपक हुड्डा को विराट कोहली के आने के बाद टीम में जगह नहीं मिली।
हुड्डा को ड्रॉप करने के बाद विराट कोहली की काफी आलोचना हुई। अजय जडेजा समेत कई पूर्व खिलाड़ियों ने कहा कि विराट की टीम में जगह नहीं बनती। बता दें कि भारतीय टीम पांच टी 20 और तीन टी 20 मुकाबलों के लिए वेस्टइंडीज दौरे पर है। विराट को पूरे दौरे से आराम दिया गया है। यह दौरा टी 20 क्रिकेट विश्वकप से पहले यह भारतीय टीम की तैयारियों का हिस्सा है। 22 जुलाई को वेस्टइंडीज और भारत के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा।