हिमाचल के ऊना में 1 सितंबर से शुरू होगा टी-20 क्रिकेट का धूम धड़ाका

प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन का अंतर जिला सीनियर टी-20 टूर्नामेंट एक सितंबर से ऊना जिले में शुरू होगा। इसके लिए एचपीसीए की ओर से शेड्यूल जारी कर दिया है। प्रतियोगिता के सभी मुकाबले ऊना और संतोषगढ़ मैदान में खेले जाएंगे। टूर्नामेंट के लिए प्रदेश की 12 टीमों के चार पूल बनाए गए है।

टी-20 टूर्नामेंट

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन का अंतर जिला सीनियर टी-20 टूर्नामेंट एक सितंबर से ऊना जिले में शुरू होगा। इसके लिए एचपीसीए की ओर से शेड्यूल जारी कर दिया है। प्रतियोगिता के सभी मुकाबले ऊना और संतोषगढ़ मैदान में खेले जाएंगे। टूर्नामेंट के लिए प्रदेश की 12 टीमों के चार पूल बनाए गए है। हर पूल में तीन जिलों की टीमों को रखा गया है। पूल ए में ऊना, कुल्लू, बिलासपुर, पूल-बी में मंडी, शिमला और लाहौल स्पिति, पूल-सी में कांगड़ा, सोलन और किन्नौर और पूल-डी में हमीरपुर, चंबा और सिरमौर को रखा गया है। पूल-ए और पूल-बी की टीमों के सभी लीग मुकाबले ऊना के मैदान में होंगे जबकि पूल-सी और पूल-डी की टीमें संतोषगढ़ मैदान में भिड़ेंगी। एक मैदान में सुबह और शाम के सत्र में एक-एक मैच करवाया जाएगा। संवाद

नौ सितंबर को खेला जाएगा फाइनल
एचपीसीए के उपाध्यक्ष और क्रिकेट संचालन समिति के अध्यक्ष आरपी सिंह ने कहा कि अंतर जिला सीनियर टी-20 टूर्नामेंट का शुभारंभ एक सितंबर से होगा। फाइनल मुकाबला नौ सिंतबर को ऊना मैदान में खेला जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता के सभी तैयारियां कर ली गई हैं। टूर्नामेंट में खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन के बाद उनका स्टेट टीम में चयन भी किया जाएगा। -आरपी सिंह, उपाध्यक्ष, एचपीसीए

यह रहेगा प्रतियोगिता का शेड्यूल
एक सिंतबर का ऊना मैदान में सुबह के सत्र में ऊना और बिलासपुर, शाम के सत्र में मंडी और लाहौल, इसी दिन संतोषगढ़ के मैदान में सुबह के सत्र में कांगड़ा और किन्नौर, शाम के सत्र में हमीरपुर और चंबा की टीम में भिड़ंत होगी। दो सितंबर को ऊना मैदान में सुबह के सत्र में कुल्लू और बिलासपुर, शाम के सत्र में शिमला और लाहौल, इसी दिन संतोषगढ़ मैदान में सुबह के सत्र में सोलन और किन्नौर, शाम के सत्र में सिरमौर और चंबा में मुकाबला होगा। चार सितंबर को ऊना मैदान में सुबह के सत्र में मंडी और शिमला, शाम के सत्र में ऊना और कुल्लू में मैच होगा। इसी दिन संतोषगढ़ मैदान में सुबह के सत्र में हमीरपुर और सिरमौर और शाम के सत्र में कांगड़ा सोलन के बीच मुकाबला होगा।
छह सितंबर को प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल मुकाबले होंगे और इनमें जीतने वाले टीमें आठ सितंबर को सेमीफाइनल में भिड़ेंगी। फाइनल मुकाबला नौ सितंबर को खेला जाएगा।