T20 WC: 2014, 2016 और 2022 टी20 वर्ल्ड कप, तीनों बार चला विराट कोहली का बल्ला, लेकिन नॉकआउट में नहीं जीता भारत

विराट ने पिछले आठ साल में हुए चार टी20 वर्ल्ड कप में से तीन में जबरदस्त प्रदर्शन किया। उन्होंने टीम का बोझ अपने कंधे पर उठाए रखा, लेकिन वह ट्रॉफी नहीं उठा पाए।

भारत एक बार फिर से आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट में बाहर हो गया है। इस बार उसे इंग्लैंड के खिलाफ हार मिली। टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में एडिलेड में उसे 10 विकेट से शिकस्त मिली। इस मैच में विराट कोहली ने अर्धशतक लगाया। उन्होंने मुश्किल परिस्थितियों में 40 गेंद पर 50 रन बनाए। कोहली टूर्नामेंट में अभी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, लेकिन उनकी सफलता टीम को फाइनल तक नहीं पहुंचा सकी।

कोहली के लिए फैंस को बुरा इसीलिए भी लग रहा है क्योंकि विराट ने पिछले आठ साल में हुए चार टी20 वर्ल्ड कप में से तीन में जबरदस्त प्रदर्शन किया। उन्होंने टीम का बोझ अपने कंधे पर उठाए रखा, लेकिन वह ट्रॉफी नहीं उठा पाए। विराट ने इस बार छह मैच की छह पारियों में 296 रन बनाए। उनका औसत 98.67 और स्ट्राइक रेट 136.41 का रहा। विराट ने तीन अर्धशतक लगाए।

इस बार कोहली को कौन छोड़ सकता है पीछे?
विराट के 296 रन के बाद नीदरलैंड के मैक्स ओडाड ने आठ पारियों में 242 रन , सूर्यकुमार यादव ने छह पारियों में 239 रन, कुसल मेंडिस आठ पारियों में 223 रन, सिकंदर रजा ने आठ पारियों में 219 रन, पथुम निसांका ने सात पारियों में 214 रन और एलेक्स हेल्स ने पांच पारियों में 211 रन बनाए हैं। इन सभी खिलाड़ियों में सिर्फ इंग्लैंड के हेल्स टूर्नामेंट में कायम हैं। उनकी टीम पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल खेलेगी। अगर वह पाकिस्तान के खिलाफ 86 रन बना लेते हैं तो विराट से आगे निकल जाएंगे।
विराट कोहली
कोहली की किस्मत में टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी नहीं?
कोहली ने 2014 और 2016 में भी जबरदस्त प्रदर्शन किया था। 2014 में विराट ने 319 रन बनाए थे, तब टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ फाइनल में हार मिली थी। उसके बाद 2016 में घरेलू मैदान पर हुए टी20 वर्ल्ड कप में विराट ने 273 रन बनाए थे। तब टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। 2021 में तो टीम इंडिया नॉकआउट में पहुंची ही नहीं थी। इस बार सेमीफाइनल में पहुंची तो बाहर हो गई। ऐसा लग रहा है कि विराट कोहली की किस्मत में टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी नहीं है। उनकी झोली में वनडे वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी है।
2014 से सात नॉकआउट मैच हारे
भारतीय टीम 2013 में पिछली बार आईसीसी ट्रॉफी जीती थी। तब उसने इंग्लैंड को उसके घरेलू मैदान पर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में हराया था। उसके बाद टीम इंडिया ने आईसीसी टूर्नामेंट में सात नॉकआउट मैच खेले, लेकिन कभी जीत नहीं मिली।

साल टूर्नामेंट नॉकआउट मैच खिलाफ नतीजा
2014 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल श्रीलंका हारे
2015 वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया हारे
2016 टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल वेस्टइंडीज हारे
2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल पाकिस्तान हारे
2019 वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल न्यूजीलैंड हारे
2021 टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल न्यूजीलैंड हारे
2022 टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल इंग्लैंड हारे