सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की शर्मनाक हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा रोने लगे। मैच के बाद उन्होंने कहा कि टीम इंडिया दबाव झेलने में नाकाम रही।
टी20 विश्व कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में भारतीय टीम को 10 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 168 रन बनाए थे, लेकिन गेंदबाज एक विकेट नहीं ले पाए और टीम इंडिया को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही भारतीय टीम विश्व कप से बाहर हो गई और इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा रोने लगे। मायूस रोहित काफी देर तक अपने आंसू पोछते रहे। इसके बाद वह हार पर जवाब देने पहुंचे तो उनका चेहरा निराशा से भरा हुआ था।
भारी मन के साथ वह मैच के बाद बात करने पहुंचे और कहा कि भारतीय टीम दबाव झेलने में नाकाम रही है। बतौर कप्तान रोहित शर्मा ने पहली बार कोई आईसीसी टूर्नामेंट खेला। इस टूर्नामेंट में अब तक भारतीय टीम शानदार लय में थी और खिताब जीतने की प्रबल दावेदार थी। हालांकि, सेमीफाइनल में भारत को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा और इसके साथ ही टीम इंडिया विश्व कप से बाहर हो गई।
मैच के बाद क्या बोले रोहित ?
मैच के बाद रोहित शर्मा ने कहा, ”आज का दिन काफी निराशाजनक रहा। हमने अंतिम ओवरों में अच्छी बल्लेबाजी की। हम बेहतर गेंदबाजी नहीं कर सके। यह पूरी तरह नॉकआउट मैचों में दबाव झेलने का मामला था। सभी खिलाड़ी इस स्थिति को समझने के लिए काफी क्रिकेट खेल चुके हैं। कई खिलाड़ी आईपीएल के दौरान दबाव वाले मैच खेल चुके हैं। हम गेंदबाजी के दौरान दबाव में दिखे। उनके ओपनर (जोस बटलर और एलेक्स हेल्स) को इसका श्रेय देना होगा। दोनों ने शानदार बल्लेबाजी की। मुझे लगता है कि पहले ओवर से स्विंग मिल रही थी, लेकिन सही दिशा में हमने गेंदबाजी नहीं की। हमने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में दबाव को झेला। बांग्लादेश के खिलाफ भी कुछ ऐसा हुआ था, लेकिन आज हम ऐसा नहीं कर सके।”