टी20 विश्व कप में भारत की हार के बाद पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा ने भारतीय टीम प्रबंधन पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि अगर घर में सात बुजुर्ग होंगे तो दिक्कत होगी।
इंग्लैड के खिलाफ सेमीफाइनल में भारत की हार के बाद कप्तान रोहित और बाकी खिलाड़ियों को जमकर आलोचना झेलनी पड़ रही है। अर्शदीप को छोड़ सभी भारतीय गेंदबाजों को टीम से बाहर करने की बात हो रही है। इसके अलावा रोहित और राहुल की सलामी जोड़ी पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। इस बीच पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा ने बीसीसीआई और टीम इंडिया के मैनेजमेंट पर भी सवाल उठाए हैं। अजय जडेजा का कहना है कि इस साल सात खिलाड़ी भारत की कप्तानी कर चुके हैं। इस वजह से मुश्किल समय पर रोहित अपने खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं करवा पाए।
बल्ले के साथ भी कप्तान रोहित शर्मा इस टूर्नामेंट में कुछ खास नहीं कर पाए। छह पारियों में उनके बल्ले से सिर्फ एक अर्धशतक निकला और 19.33 के औसत से वह सिर्फ 116 रन बना पाए। सेमी फाइनल मैच में कप्तानी में उन्होंने कई गलतियां की। पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा का मानना है कि रोहित और टीम मैनेजमेंट पहले से ही कई गलतियां कर रहे थे, जिसकी वजह से सेमीफाइल में भारत को हार सामना करना पड़ा।
बल्ले के साथ भी कप्तान रोहित शर्मा इस टूर्नामेंट में कुछ खास नहीं कर पाए। छह पारियों में उनके बल्ले से सिर्फ एक अर्धशतक निकला और 19.33 के औसत से वह सिर्फ 116 रन बना पाए। सेमी फाइनल मैच में कप्तानी में उन्होंने कई गलतियां की। पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा का मानना है कि रोहित और टीम मैनेजमेंट पहले से ही कई गलतियां कर रहे थे, जिसकी वजह से सेमीफाइल में भारत को हार सामना करना पड़ा।