T20 WC 2022: आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में आज का मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। इस मुकाबले में टीम इंडिया की कोशिश होगी कि वह विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ मिली पिछली हार का बाद लेकर टूर्नामेंट में जीत के साथ अभियान की शुरुआत करें।
मेलबर्न: आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 का सबसे बड़ा मुकाबला 23 अक्टूबर को मेलबर्न में खेला जाएगा। टूर्नामेंट का यह मैच भारत और पाकिस्तान के बीच होगा। इस मैच से पहले ही अगले साल एशिया कप के लिए भारत के पाकिस्तान यात्रा नहीं करने के फैसले से क्रिकेट जगत में जो गर्मी पैदा हुई है वो तब अपने चरम पर होगी जब इन दो मैदान पर आमने सामने होंगी। पिछले वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ही अपने अभियान की शुरुआत की थी लेकिन तब उसे अप्रत्याशित रूप से हार का सामना करना पड़ा था। पिछली गलतियों से सबक लेते हुए अपने नए अगुआ रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया भारतीय फैंस को जीत के रूप में दिवाली का तोहफा देना चाहेगी।
9 साल बाद खत्म होगा खिताबी इंतजार
कप्तान रोहित शर्मा के दिमाग में इस ‘हाई-प्रोफाइल’ मैच की चुनौती से निपटने के साथ आईसीसी खिताब के नौ साल के सूखे को खत्म करने की बात होगी। रोहित ने मुकाबले से पहले कहा, ‘यह सही है कि हमने नौ साल से आईसीसी ट्रॉफी और इस स्तर के टूर्नामेंट में सफलता हासिल नहीं की है। बेशक, यह हमारे खिलाड़ियों के दिमाग में है।’
बारिश बिगाड़ सकता है खेल
इस मैच पर बारिश की गाज गिरने की आशंका जताई जा रही है लेकिन यहां के मौसम के जानकारों के अनुसार पूरा मैच रद्द होने की संभावना कम है। दोनों देशों के हजारों क्रिकेट प्रेमी इस मैच को देखने यहां जुटे हैं। स्टेडियम के सारे टिकट बिक चुके हैं। कप्तान रोहित भी चाहते हैं कि पूरा मुकाबला खेला जाए। उन्होंने कहा कि क्रिकेट प्रेमी टिकट लेकर आते हैं तो वे पूरे 40 ओवर का मैच देखना चाहते हैं। खिलाड़ी भी यही चाहते हैं।
टीम संयोजन में मथापच्ची
भारतीय टीम के लिए चिंता का सबब टीम संयोजन है। पिछले कुछ समय से भारत को स्थिर टीम संयोजन नहीं मिल सका है। भारत को एक अतिरिक्त गेंदबाज को उतारने के लिए विशेषज्ञ विकेटकीपर ऋषभ पंत को बाहर करना पड़ सकता है। बल्लेबाजी क्रम को शाहीन शाह अफरीदी के अलावा नसीम शाह और हारिस रऊफ का भी सामना करना है। भारत के शीर्ष तीन बल्लेबाज अफरीदी को पावरप्ले में कैसे खेलते हैं, इससे ही मैच की दशा और दिशा तय होगी। बारिश होने पर रोहित टॉस जीतकर गेंदबाजी करना पसंद करेंगे।
भारत के पास तीन विशेषज्ञ स्पिनर हैं लेकिन मौसम के हिसाब से उन्हें उतारने के बारे में फैसला लिया जाएगा। बारिश होने पर हर्षल पटेल को मौका मिल सकता है जो बल्लेबाजी में भी कर लेते हैं। पाकिस्तान के पास तीन खब्बू बल्लेबाज शान मसूद, मोहम्मद नवाज और खुशदिल शाह हैं लिहाजा रविचंद्रन अश्विन के खेलने की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता।
37 बाद MCG टकराएगा भारत-पाकिस्तान
एमसीजी पर 37 साल बाद भारत और पाकिस्तान का मुकाबला हो रहा है। आखिरी बार 1985 बेंसन एंड हेजेस विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में दोनों टीमें खेली थीं। वह सुनील गावस्कर का भारत के कप्तान के तौर पर आखिरी मैच था। मुकाबला भारत ने आठ विकेट से जीता था।
भारत बनाम पाकिस्तान स्टैट्स
आईसीसी टी20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले से पहले आइए जानते हैं दोनों टीमों से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण आंकड़े। सबसे पहले बात करते हैं आईसीसी के टी20 रैंकिंग पर जिसमें टीम इंडिया पहले नंबर पर काबिज है जबकि पाकिस्तान रैंकिंग में तीसरे नंबर पर ठहरती है।
हेड टू हेड
टी20 इंटरनेशनल में भारत और पाकिस्तान की टीम एक दूसरे से कुल 11 बार टकराई है जिसमें टीम इंडिया का पलड़ा ही भारी है। भारतीय टीम 11 मैचों में से कुल 8 बार जीत हासिल की है कि जबकि पाकिस्तान को तीन मौकों पर जीत मिली है।
वहीं टी20 विश्व कप में दोनों टीमों के बीच कुल 6 मैच खेले गए हैं। इसमें भी टीम इंडिया का रिकॉर्ड पाकिस्तान से कहीं बेहतर है। टी20 विश्व कप में भारतीय टीम ने 6 में से 5 मुकाबले जीते हैं जबकि पाकिस्तान को सिर्फ एक जीत नसीब हुई है।
पिच और मौसम
मेलबर्न की पिच बल्लेबाज और गेंदबाज, दोनों के लिए समान व्यवहार करती रही है। तेज गेंदबाजों को शुरुआती ओवरों में मदद मिल सकती है तो बाद में बल्लेबाज हावी हो सकते हैं। पिछले तीन दिन से लगातार बारिश हो रही है जो कि आज भी जारी रहने की आशंका है।
संभावित प्लेइंग XI
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल।
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, हैदर अली, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, हारिस रऊफ, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह।