T20 WC 2022: सेमीफाइनल से पहले इंग्लैंड को लगा तगड़ा झटका, टीम का नंबर एक बल्लेबाज हुआ चोटिल

T20 WC 2022: इंग्लैंड क्रिकेट टीम को टी20 विश्व कप 2022 से पहले एक बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार खिलाड़ी डेविड मलान ग्रोइन इंजरी के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं। श्रीलंका के खिलाफ उनके चोट की स्कैनिंग की जाएगी। इसके बाद ही साफ हो पाएगा कि वह टूर्नामेंट में आगे इंग्लैंड खेल पाते हैं या नहीं।

सिडनी: आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने अपने आखिरी मैच में श्रीलंका को 4 विकेट से हराकर भले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली हो, लेकिन इसके साथ ही उसे एक बड़ा झटका भी लगा है। टीम के स्टार खिलाड़ी डेविड मलान श्रीलंका के खिलाफ फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए। मलान का नॉकआउट मुकाबले से पहले चोटिल होना इंग्लैंड के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है। मलान टी20 क्रिकेट के विशेषज्ञ बल्लेबाज माने जाते हैं, ऐसे में अगर वह सेमीफाइनल में उपलब्ध नहीं होते हैं तो उनकी कमी इंग्लैंड को जरूर खलेगी।

रिपोर्ट के मुताबिक मलान को श्रीलंका के खिलाफ पारी के 15वें ओवर में चोट लगी। उन्हें ग्रोइन इंजरी बताया जा रहा है। ऐसे में अब 10 नवंबर को होने वाले सेमीफाइनल मैच में उनका खेलना संदिग्ध लग रहा है। सेमीफाइनल में इंग्लैंड का सामना संभवता भारतीय टीम से हो सकता है।

आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज रह चुके डेविड मलान की चोट को लेकर इंग्लैंड टीम काफी मुस्तैद नजर आई। आम तौर पर टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करने वाले मलान श्रीलंका के खिलाफ 6 विकेट गिरने के बाद भी बल्लेबाजी करने नहीं आए। इससे साफ है कि इंग्लैंड की टीम मलान की चोट को लेकर किसी तरह का समझौता नहीं करना चाहती है।

हालांकि ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे इस टी20 विश्व कप में डेविड मलान बल्लेबाजी में कुछ खास कमाल नहीं कर सके हैं लेकिन बावजूद उन्हें टीम में मौका मिला है। वहीं अगर वह सेमीफाइनल में नहीं खेल पाते हैं तो उनकी जगह टीम में फिल साल्ट को मौका मिल सकता है जो ओपनिंग भी कर सकते हैं।

श्रीलंका के खिलाफ टीम का प्रदर्शन

सुपर-12 के अपने आखिरी लीग मैच में इंग्लैंड की टीम ने श्रीलंका के खिलाफ चार विकेट से जीत हासिल की। हालांकि इस दौरान श्रीलंका की टीम ने इंग्लैंड को कड़ी टक्कर दी। मैच में श्रीलंकाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के खेल में 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 141 रन ही बना सकी थी। इस स्कोर के जवाब में इंग्लैंड का मध्यक्रम बुरी तरह से लड़खड़ा गया था, लेकिन बेन स्टोक्स एक छोड़ पर डटे रहे जिसके कारण टीम ने दो गेंद शेष रहते ही जीत हासिल कर ली।
इंग्लैंड के लिए इस मैच में बेन स्टोक्स 36 गेंद में 42 रन बनाकर नाबाद रहे। इसके अलावा एलेक्स हेल्स ने 30 गेंद में 47 रन बनाए जबकि कप्तान जोस बटलर ने 28 रन की पारी खेलकर आउट हुए थे। इन तीनों के अलावा और कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके थे।