(England crowned champions) दूसरी बार खिताब पर कब्जा जमा लिया. इंग्लैंड ने इससे पहले 2010 में वेस्टइंडीज में पहला टी20 विश्व कप खिताब जीता था. उस समय इंग्लैंड की टीम का नेतृत्व पॉल कोलिंगवुड ने किया था. पाकिस्तान की टीम की बल्लेबाजी रंग में नजर नहीं आई और आठ विकेट पर 137 रन ही बना सकी. पाकिस्तान ने भी आक्रामक गेंदबाजी से जवाबी हमला किया और इंग्लैंड की टीम को दबाव में ला किया लेकिन शाहीन शाह अफरीदी के चोटिल होकर मैदान से बाहर जाने के बाद मैच का रुख ही बदल गया. शाहीन ने 2.1 ओवर में 13 रन देकर एक विकेट लिए. फिर स्टोक्स की 49 गेंद में नाबाद 52 रन की पारी से इंग्लैंड 19 ओवर में पांच विकेट पर 138 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी. स्टोक्स ने 2019 वनडे विश्व कप में भी इंग्लैंड को वर्ल्प चैम्पियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी.
पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam reaction) खुद की धीमी बल्लेबाजी भी हार के लिए कम जिम्मेदार नहीं है. आजम ने 28 गेंद सिर्फ 32 रन बनाए. रिजवान भी आज उनका साथ नहीं दे सके. रिजवान का ‘धोखा’ पाकिस्तान की टीम को भारी पड़ा. रिजवान ने 14 गेंद में 15 रन बनाकर आउट हो गए. मोहम्मद हारिस (12 गेंद में आठ रन) आदिल राशिद के सामने जूझते नजर आए. बाद में आदिल ने उन्हें अपना शिकार बना लिया. मैच के बाद बाबर आजम ने कहा, ‘
बाबर आजम ने कहा, ‘टूर्नामेंट के शुरुआत के दो मैचों में हमें हार मिली लेकिन टीम ने आखिरी चार गेम में जिस तरह का प्रदर्शन किया, वह अविश्वसनीय था. इसी प्रदर्शन की बदौलत हम यहां तक पहुंचे. हम 20 रन से पीछे रह गए. अंत तक जिस अंदाज में संघर्ष किया, वह अविश्वसनीय था. दुर्भाग्य से शाहीन की चोट हमें महंगी साबित हुई और मैच का परिणाम बदल गया. हालांकि यह खेल का हिस्सा है.’
इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर (Jos Buttler) टीम को मिली जीत पर कहा, ‘टी20 विश्व कप में जीत से हर कोई गौरवान्वित है. लंबी यात्रा में कुछ बदलाव भी किए गए. हमने पिछले कुछ वर्षों में जिस तरह का खेल दिखाया, उसका हमें फायदा मिला यह टूर्नामेंट शानदार रहा. आयरलैंड के साथ मैच में मिली हार बाद हमारे खिलाड़ियों ने करो या मरो वाले मैचों में अपना शानदार प्रदर्शन किया.’ बटलर को 2022 साल की शुरुआत में सीमित ओवरों की टीम की कमान सौंपी गई थी. उन्होंने सीमित ओवरों की क्रिकेट में नए मानदंड स्थापित कर दिए हैं.