T20 WC 2022: पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने से इज्जत ही नहीं, बाबर आजम और रमीज राजा की नौकरी भी बच गई

T20 WC 2022: आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने से कप्तान बाबर आजम और पीसीबी चीफ रमीज राजा ने चैन की सांस ली होगी। टूर्नामेंट में लगातार खराब प्रदर्शन के कारण बाबर की कप्तानाी पर सवाल उठ रहे थे। कई पूर्व क्रिकेटरों ने उन्हें कप्तानी से हटाने की भी मांग कर दी थी।

नई दिल्ली: आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में पाकिस्तान टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद कप्तान बाबर आजम और पीसीबी के प्रमुख रमीज राजा ने राहत की सांस ली होगी। टूर्नामेंट में बाबर आजम का कप्तान के तौर पर जिस तरह का प्रदर्शन रहा उसे देखकर उनकी खूब आलोचना की गई है। कई पूर्व क्रिकेटरों ने बाबर पर जमकर गुस्सा अपना निकाला। यहां तक की उन्हें कप्तानी से भी हटाने की मांग कर दी थी। हालांकि टीम अब सेमीफाइनल में पहुंच गई है तो कम से कम बाबर की कप्तानी बच जाएगी ऐसी उम्मीद की जा रही है।
वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख पर भी पूर्व क्रिकेटरों ने अपना गुस्सा निकाला और उन्हें खूब खड़ी खोटी सुनाई। ऐसा माना जा रहा था कि टी20 विश्व कप में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के कारण उन पर भी गाज गिर सकती है।

बाबर और रमीज राजा पर पूर्व क्रिकेटरों का बयान
पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल जिम्बाब्वे के खिलाफ पाकिस्तान को मिली हार के बाद जमकर अपना गुस्सा निकाला था। शोएब ने तो यहां तक कह दिया था कि पाकिस्तानी टीम अगले सप्ताह ही ऑस्ट्रेलिया से वापस आ जाएगी। उन्होंने टीम के खिलाड़ियों को भी खूब लताड़ा था। खास तौर से बाबर और रिजवान की बल्लेबाजी पर उन्होंने जमकर भड़ास निकाली थी लेकिन अब उनके सुर बदल गए हैं।

पाकिस्तान के ही पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने भारत और जिम्बाब्वे से मिली हार के बाद बाबर आजम की कप्तानी पर सवाल खड़े कर दिए थे। आमिर ने भारत के खिलाफ मैच के बाद कहा था कि बाबर ने अच्छी कप्तानी नहीं की और उनके गलत फैसले के कारण टीम को हार मिली थी।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने कहा था कि अगर बाबर आजम मुझे अपना बड़ा भाई मानते हैं तो उन्हें कप्तानी छोड़ देनी चाहिए। अकमल बाबर की कप्तानी काफी निराश थे और उन्होंने यहां तक कह दिया कि वह दबाव में बिखर जाता है जिसके कारण उनकी बल्लेबाजी भी प्रभावित हो रही है।

सेमीफाइनल के बदले सुर
हालांकि नीदरलैंड का साउथ अफ्रीका के खिलाफ उलटफेर के कारण अब इन्हीं क्रिकेटरों का सुर अब बदल चुका है। कुछ दिन पहले तक जो बाबर आजम की कप्तानी पर सवाल उठा रहे थे अब वही उनके समर्थन में आ गए हैं। आलोचना करने वाले वहीं पूर्व क्रिकेटर अब खुशी से फुले नहीं समा रहे हैं और टीम के लिए खिताब जीतने का दम भर रहे हैं।

बाबर और रिजवान ने किया निराश
बाबर आजम की कप्तानी को लेकर सवाल इसलिए भी उठ रहे हैं कि टी20 विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में वह बल्ले से पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं। इस कारण पाकिस्तानी टीम कई बार मुश्किल में फंस चुकी। बाबर अब तक कुल पांच मैच खेल चुकी है जिसमें उन्होंने सिर्फ 39 रन बनाए हैं। वहीं उनके जोड़ीदार मोहम्मद रिजावन भी बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं कर पाए। रिजवान भी पाकिस्तान के लिए पांच पारियों में सिर्फ 103 रन बना सके हैं।
बता दें कि यह ये वही बाबर और रिजवान हैं जिन्होंने पिछले एक साल टीम के लिए कई बड़ी पारियां खेली लेकिन आईसीसी के टूर्नामेंट में वह कुछ खास कमाल नहीं कर सके हैं।