T20 WC 2022: आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के फाइनल में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर दूसरी बार चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया। इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड की टीम ने कुल 7 मैच खेली जिसमें से उसे एक में हार मिली जबकि उसका एक मैच बारिश के कारण रद्द हुआ था।
हालांकि इंग्लैंड की टीम ने दो बार टी20 विश्व कप जीतकर अब वेस्टइंडीज की बराबरी कर ली है। वहीं इंग्लैंड इकलौती ऐसी टीम भी है जो एक साथ वनडे और टी20 विश्व कप चैंपियन बनी है। इंग्लैंड ने 2019 विश्व कप में न्यूजीलैंड को हराकर खिताब जीता था। ऐसे में आइए जानते हैं ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 विश्व कप में कैसा रहा टूर्नामेंट में इंग्लैंड का सफर।
सुपर-12 में पहला इंग्लैंड का मैच
टी20 विश्व कप 2022 में इंग्लैंड की पहली भिड़ंत अफगानिस्तान के साथ हुई थी। इस मैच में टीम ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था। खास तौर से सैम करन ने मैच में पूरी तरह से छा गए थे। उन्होंने अपने स्पेल में 10 रन देकर 5 विकेट झटके थे, जिससे की अफगानिस्तान की टीम सिर्फ 112 रन ही बना सकी। हालांकि उसके यह छोटा स्कोर भी काफी मुश्किल हो गया था। अफगानिस्तान गेंदबाजों ने इंग्लैंड के सामने कड़ी चुनौती पेश की थी। ऐसे में टीम को आखिरी ओवरों में 5 विकेट से जीत मिली थी।
सुपर-12 इंग्लैंड का दूसरा मैच
टूर्नामेंट के दूसरे ही में इंग्लैंड उलटफेर का शिकार हो गई। इंग्लैंड का यह मैच आयरलैंड के खिलाफ था जो बारिश से प्रभावित था। इस मैच में आयरलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 157 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था। सिर्फ बल्लेबाजी ही ने गेंदबाजी में भी आयरलैंड ने इंग्लैंड को चौका दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए जोस बटलर की अगुवाई वाली टीम ने 15 ओवर में 5 विकेट पर 105 रन बनाए ही थे कि बारिश की एंट्री हो गई। इस तरह जब डकवर्थ लुईस के नियम को लागू किया गया तो लक्ष्य से इंग्लैंड 5 रन पीछे रह गई और आयरलैंड यह मैच जीत गया।
सुपर-12 में इंग्लैंड का तीसरा मैच
सुपर-12 के ग्रुप-1 में इंग्लैंड का तीसरा मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ था। सभी को उम्मीद थी कि एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। मेलबर्न में होने वाले मैच पर भी बारिश का ऐसा कहर टूटा की एक भी गेंद नहीं फेंका जा सका और दोनों टीमों को एक-एक अंक से संतोष करना पड़ा।
सुपर-12 इंग्लैंड का चौथा मैच
लगातार दो मैच बारिश से प्रभावित होने के कारण अब इंग्लैंड के लिए चौथा मैच करो या मरो का हो गया था। इस मुकाबले में उसकी टक्कर खिताब की प्रबल दावेदारों में से एक न्यूजीलैंड के साथ था। यह मैच इंग्लैंड के लिए काफी महत्वपूर्ण था ऐसे में कप्तान जोस बटलर और एलेक्स हेल्स ने मोर्चा संभाला और न्यूजीलैंड को 180 रनों का लक्ष्य दिया। इसके बाद का काम गेंदबाजों ने पूरा कर दिया। क्रिस वोक्स और सैम करन ने अपनी कसी हुई गेंदबाजी से न्यूजीलैंड को 159 रन पर रोक कर मैच को 20 रन से जीत लिया।
सुपर-12 में इंग्लैंड का पांचवा मैच
लीग चरण के इस आखिरी मैच में इंग्लैंड के लिए स्थिति ऐसी बन गई थी कि वह अगर वह नहीं जीतती है तो सेमीफाइनल से वह बाहर हो जाएगी क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के भी उसके बराबर अंक था। वहीं इंग्लैंड के सामने चुनौती श्रीलंकाई टीम की थी। इस मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका को सिर्फ 141 रन पर रोक दिया। वहीं टीम के लिए बल्लेबाजी में एलेक्स हेल्स और बेन स्टोक्स ने दमदार खेल दिखाते हुए टीम को 4 विकेट से जीत दिलाई। इस तरह इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में अपनी जगह को पक्का कर लिया।
सेमीफाइनल में इंग्लैंड के सामने भारत की चुनौती
टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड के सामने भारत की चुनौती थी। इंग्लैंड को यह पता था कि अगर उसने भारत को थोड़ा सा भी मौका दिया तो उसका खेल खराब हो सकता है। इस मैच में टॉस का सिक्का इंग्लैंड की तरफ चमका। जोस बटलर ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया बड़े मैचों के दबाव को शायद झेल नहीं पाई और मुश्किल से वह 168 का स्कोर खड़ा पाई।
इंग्लैंड समझ चुकी थी कि भारतीय खिलाड़ी पर दबाव है। इसका फायदा उठाते हुए उनके ओपनर बल्लेबाज जोस बटलर और एलेक्स ने पहले ही ओवर से आक्रमक रवैया अपना लिया और अंत तक जारी रखते हुए 10 विकेट से जीतकर फाइनल में अपनी जगह बना ली।
फाइनल में पाकिस्तान से सामना
फाइनल मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया। इस मैच में भी इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम मुश्किल से 20 ओवर में 137 रन बना सकी। इसके जवाब में हालांकि इंग्लैंड के लिए कुछ भी आसान नहीं रहा लेकिन बेन स्टोक्स ने आखिर तक पारी को संभालते हुए टीम को 5 विकेट से जीता दिलाकर दूसरी बार चैंपियन बनाया।