T20 WC vs IPL Prize Money: पैसों के मामले में टी20 वर्ल्ड कप पर भारी आईपीएल, विजेता की प्राइज मनी में जमीन-आसमान का अंतर

Prize Money Compare IPL vs T20 World Cup: आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप की प्राइज मनी की घोषणा कर दी है। टूर्नामेंट को जीतने वाली टीम को करीब 13 करोड़ रुपये मिलेंगे। आईपीएल की विजेता को उससे करीब 35 प्रतिशत ज्यादा राशि मिलती है।

prize money 2022

नई दिल्ली: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) का आयोजन अगले महीने से ऑस्ट्रेलिया में होना है। यह टी20 क्रिकेट में दुनिया का सबसे बड़ा टूर्नामेंट है। इसमें 16 टीमें हिस्सा लेंगी। 16 अक्टूबर को पहला मुकाबला श्रीलंका और नामीबिया के बीच होगा। 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर फाइनल खेला जाएगा। आईसीसी ने टूर्नामेंट के लिए प्राइज मनी (Prize Money) की घोषणा कर दी है।
कितनी पैसे मिलेंगे
टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को प्राइज मनी के रूप में 1.6 मिलियन डॉलर यानी करीब 13 करोड़ रुपये मिलेंगे। फाइनल मुकाबले में हारने वाली टीम को इससे आधी राशि यानी 8 लाख डॉलर मिलेंगे। रुपये में इसकी वैल्यू करीब 6.52 लाख रुपये होगी। सेमीफाइनल मुकाबले में हारकर बाहर होने वाली दोनों टीमों के 3.26-3.26 लाख रुपये मिलेंगे। इसके अलावा सुपर-12 में जीत पर 32 लाख के साथ ही पहले राउंड में जीत पर भी 32 लाख रुपये मिलेंगे।

आईपीएल में कितने पैसे मिलते हैं
दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग आईपीएल से वर्ल्ड कप की तुलना करें तो प्राइज मनी के मामले में वह काफी पीछे है। आईपीएल 2022 में चैंपियन बनी गुजरात टाइंटस को 20 करोड़ रुपये मिले थे। फाइनल में हारने वाली राजस्थान रॉयल्स को 12.5 करोड़ का चेक मिला था। तीसरे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर थी। उसे 7 करोड़ रुपये मिले थे। वहीं एलिमिनेटर में हारने वाली लखनऊ को 6.5 करोड़ से संतोष करना पड़ा था। यानी आईपीएल में चौथे नंबर पर रहने वाली टीम को वर्ल्ड कप की उपविजेता जितने पैसे मिलते हैं।

अन्य लीग के विजेताओं की प्राइज मनी
वेस्टइंडीज की कैरेबियन प्रीमियर लीग के चैंपियन को प्राइज मनी के रूप में 8.1 करोड़ रुपये मिलते हैं। पाकिस्तान सुपर लीग के विजेता को 3.4 करोड़ मिलेंगे। वहीं ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग को जीतने पर 2.36 करोड़ रुपये मिलते हैं। वहीं एशिया कप टी20 जीतने पर श्रीलंका को 1.2 करोड़ रुपये मिले थे।