T20 World Cup: टूर्नामेंट के 10 यादगार लम्हें, जो जिंदगी भर रहेंगे याद
ICC T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के आठवें सीजन का आगाज 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में होने जा रहा है. इस टूर्नामेंट में 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जो खिताब जीतने की कोशिश करेंगी. टी20 वर्ल्ड कप 2022 का यह सीजन काफी रोमांचक होने की उम्मीद है, क्योंकि इससे पहले के सात सीजन भी काफी शानदार रहे हैं. आइए 2007 से शुरू हुए टी20 वर्ल्ड कप के सबसे रोमांचक लम्हों पर एक नजर डालते हैं.
भारत के स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह ने 2007 के टी20 वर्ल्ड कप के दौरान इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 6 छक्के जड़ने का अद्भुत कारनामा किया था. इस वक्त रवि शास्त्री कमाल की कॉमेंट्री कर रहे थे. वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका के धुरंधर हर्शल गिब्स के बाद एक ओवर में छह छक्के मारने वाले दूसरे बल्लेबाज बने थे. (PIC: AFP)
कार्लोस ब्रैथवेट ने इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स को लगातार चार छक्कों की मदद से वेस्ट इंडीज को 2016 में कोलकाता के ईडन गार्डन में टी20 विश्व कप जीतने में मदद की थी. इयान बिशप उस वक्त कॉमेंट्री कर रहे थे और उन्होंने कहा था, “कार्लोस ब्रैथवेट, नाम याद रखें!” (PIC: AFP)
टी20 वर्ल्ड कप के उद्घाटन सीजन में भारत के जोगिंदर शर्मा नायक के रूप में उभरे. भारत के तेज गेंदबाज ने 2007 में पाकिस्तान को हराने के लिए मिस्बाह-उल-हक के महत्वपूर्ण विकेट को अपने नाम किया था. जोगिंदर की गेंद पर एस श्रीसंत के मिस्बाह का कैच लपका था. भारतीय खिलाड़ियों ने जोरदार जश्न मनाया था, क्योंकि भारत को पहली बार चैंपियन का ताज पहनाया गया था. (PIC: AP)
श्रीलंका के रंगना हेराथ ने टी20 क्रिकेट के इतिहास में अब तक के सबसे बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शनों में से एक को दिखाया था. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ एक स्पिन जाल बिछाया और 2014 के टी20 विश्व कप को श्रीलंका को दिलाया. रंगना हेराथ ने 3.3 ओवर मे 2 मेडन ओवर निकाले थे. उन्होंने महज 3 रन दिए और 5 विकेट चटकाए थे. न्यूजीलैंड कि टीम महज 15.3 ओवर मे 60 रनो पर ऑलआउट हो गई थी. (PIC: AP)
टी20 वर्ल्ड कप 2007 में भारत और पाकिस्तान के बीच एक टाई के बाद रॉबिन उथप्पा ने वह हासिल किया, जो संभवतः एक विशेष उपलब्धि होगी. उन्होंने बॉल-आउट में स्टंप्स को मारकर भारत को पहली टी20 वर्ल्ड कप जीत दिलाई. वीरेंद्र सहवाग और हरभजन सिंह भारत के लिए लक्ष्य को हिट करने वाले अन्य दो खिलाड़ी थे. वहीं, दूसरी तरफ पाकिस्तान अपने सभी प्रयासों से चूक गया था.
पाकिस्तान के स्टार ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने बड़े मंच पर अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने 2009 में श्रीलंका पर अपनी टीम को गौरव दिलाने के लिए नाबाद अर्धशतक लगाया. अफरीदी का यह प्रदर्शन लॉर्ड्स में फाइनल में आया, जिससे पाकिस्तान को अपना पहला टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने में मदद की थी. (PIC: AFP)
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज मैथ्यू वेड ने दुबई में टी20 वर्ल्ड कप 2021 के सेमीफाइनल में पाकिस्तान को हराने के लिए लगातार तीन छक्के मारे. मैथ्यू वेड ने 17 गेंदों में 41 रन की पारी खेली, जिसमें 2 चौके और 4 छक्के थे. मैच के 19वें ओवर में शाहीन अफरीदी पर जमाए लगातार 3 छक्कों की मदद से 177 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया. टूर्नामेंट में लगातार 5 मैच जीतने वाली पाकिस्तान को पहली हार दिखाई. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर अपने टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार चैंपियन बना. (PIC: AP)
एंजेलो मैथ्यूज की एक तुरंत सोच और शानदार फील्डिंग ने 2009 के टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज रामनरेश सरवन को अजंता मेंडिस की गेंद पर छक्का लगाने से रोक दिया. रमेश सरवन ने शॉट खेला, लेकिन एंजेलो मैथ्यूज ने लॉन्ग ऑन पर पीछे की तरफ दौड़ते हुए गेंद को लपका. मैथ्यूज बाउंड्री लाइन के पास थे, जब उन्होंने गेंद को हवा में उछाला और बाउंड्री लाइन के अंदर आकर दोबारा कैच लपका. (PIC: AFP)
पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी ने भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2021 में हिला कर रख दिया था. रोहित शर्मा को एलबीडब्ल्यू में फंसाकर अपनी अफरीदी ने 2021 टी20 विश्व कप में अपनी पैठ जमाई थी. रोहित के बाद शाहीन ने केएल राहुल और विराट कोहली को भी पवेलियन की राह दिखाई थी. अफरीदी की दमदार गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान ने यह मैच 10 विकेट से जीता था. (PIC: AFP)