T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया के लिए सिरदर्द बना कप्तान का फॉर्म, फिंच बोले-पूरी तरह तैयार हूं

T20 World Cup: एरॉन फिंच बेहद खराब फॉर्म में चल रहे हैं.  (PIC: AFP)

T20 World Cup: एरॉन फिंच बेहद खराब फॉर्म में चल रहे हैं

नई दिल्ली. खराब फॉर्म से जूझ रहे ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने कहा कि वह टी20 वर्ल्ड कप से पहले अपने खेल में कुछ तकनीकी बदलाव कर रहे हैं. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया की वनडे कप्तानी छोड़ने वाले फिंच इंग्लैंड के खिलाफ तीन टी20 मैचों में 25 रन ही बना सके. ऑस्ट्रेलिया का सामना 22 अक्टूबर को सिडनी में न्यूजीलैंड से होगा. ऑस्ट्रेलिया की टीम पिछली बार टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनी थी.

एरॉन फिंच कप्तानों की प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘टी20 क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज के लिए जोखिम भी है और पुरस्कार भी. आक्रामक खेलकर आप टीम को अच्छी शुरुआत दिला सकते हैं लेकिन यह हमेशा रणनीति के अनुरूप नहीं रहता. मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं. लंबे समय तक टी20 क्रिकेट खेलने पर पता चल जाता है कि उतार चढ़ाव तो आएंगे ही.’’ फिंच ने कहा, ‘‘मैंने कुछ तकनीकी बदलाव किए हैं और विश्व कप के लिए पूरी तरह से तैयार हूं.’’

एरॉन फिंच ने कहा कि उनके पास काफी संतुलित टीम है. उन्होंने कहा, ‘‘सिर्फ 11 खिलाड़ी ही विश्व कप नहीं जीतते, सभी 15 खिलाड़ियों का योगदान होता है. हमारे पास काफी संतुलित टीम है. टीम में कई मैच विनर हैं. बल्लेबाजी में भी और गेंदबाजी में भी.’’ ऑस्ट्रेलिया ने पिछली तीन में से दो टी20 सीरीज गंवाई हैं लेकिन फिंच ने कहा कि महत्वपूर्ण बात सही समय पर अच्छा प्रदर्शन करना है.

उन्होंन कहा, ‘‘सही समय पर अच्छा प्रदर्शन जरूरी है. पिछले प्रदर्शन पर विश्लेषण करने का कोई फायदा नहीं. टीम में सभी को अपनी भूमिका पता होनी चाहिए और उसके अनुरूप प्रदर्शन करना जरूरी है.’’