T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया कैसे करेगा खिताब का बचाव? सबसे विध्वंसक खिलाड़ी ही बन रहा है हार का कारण

ऑस्ट्रेलिया कैसे करेगा खिताब का बचाव? (Glenn Maxwell Instagram)

ऑस्ट्रेलिया कैसे करेगा खिताब का बचाव?

नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के आगाज में अब गिनती के महज कुछ दिन शेष रह गए हैं. प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का आठवां सीजन ऑस्ट्रेलिया में खेला जा रहा है. कंगारू टीम पिछले सीजन की विजेता है. ऐसे में जब वह मैदान में उतरेगी तो उसके उपर खिताब बचाने की भी जिम्मेदारी रहेगी. लेकिन टूर्नामेंट के आगाज से पहले मेजबान टीम के लक्षण कुछ ठीक नजर नहीं आ रहे हैं.

दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ लगातार रनों के लिए जूझ रहे हैं. वहीं कप्तान एरॉन फिंच भी अपने पुराने लय को पाने में जुटे हुए हैं. लेकिन टीम की सबसे बड़ी जो चिंता है, वह हैं मध्यक्रम के सबसे विध्वंसक ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell). मैक्सवेल टीम के लिए लगातार बल्ले और गेंद से फ्लॉप हो रहे हैं. शायद यही वजह है कि मैक्सवेल के न चलने से ऑस्ट्रेलियाई मध्यक्रम तेजी से ढह जा रही है.

मैक्सवेल के फ्लॉप प्रदर्शन का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उनके बल्ले से पिछले 10 पारियों में एक भी अर्द्धशतक नहीं निकला है. उन्होंने इस दौरान क्रमशः 19, 2, 25, 14, 1, 0, 6, 0, 1 और 8 रन की पारी खेली है. वहीं पिछले 10 पारियों में उन्होंने चार सफलता प्राप्त की है. ये सभी विकेट उन्होंने केर्न्स में न्यूजीलैंड के खिलाफ 52 रन खर्च करते हुए प्राप्त किए थे.

टी20 वर्ल्ड कप के आगाज से पहले ग्लेन मैक्सवेल का लय में न होना टीम के लिए सिरदर्द बना हुआ है. मैक्सवेल एक मैच विजेता खिलाड़ी हैं और पलभर में मैच का रुख बदलने में माहिर हैं. लेकिन इन दिनों वह मैदान में प्रत्येक रन के लिए जूझते हुए नजर आ रहे हैं.

बात करें मैक्सवेल के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो वह ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान एरॉन फिंच (100) और डेविड वॉर्नर (95) के बाद सर्वाधिक टी20 मुकाबले खेलने वाले खिलाड़ी हैं. मैक्सवेल ने ऑस्ट्रेलिया के लिए खबर लिखे जाने तक 94 मैच खेलते हुए 27.95 की औसत से 2041 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से तीन शतक और नौ अर्द्धशतक निकले हैं. वहीं गेंदबाजी के दौरान उन्होंने 63 पारियों में 36 सफलता प्राप्त की है