T20 World Cup 2022 IND vs ZIM सूर्या क्रीज़ पर रहता है तो डगआउट में हर शख़्स रिलैक्स करता है, रोहित शर्मा ने की SKY की तारीफ़

Indiatimes

T20 World Cup का 42वां मुकाबला भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेला गया, जिसे भारत ने 71 रन के बड़े अंतर से जीत लिया. सुपर-12 राउंड के इस आखिरी मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कीऔर बोर्ड पर 186 रन लगा दिए. जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम 115 रन तक ही पहुंच सकी. भारत के लिए केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतक जड़ा. राहुल ने 35 गेंदों में 51 रन बनाए, वहीं, सूर्यकुमार ने 25 गेंदों में 61 रन की नाबाद पारी खेली. सूर्या ने अपनी पारी में छह चौके और चार छक्के जड़े.

Rohit and SuryakumarTribune

कप्तान रोहित शर्मा ने सूर्य कुमार यादव की जमकर तारीफ़ की

रो=हित शर्मा ने मैच के बाद कहा कि जिस ऑलराउंड प्रदर्शन की हमें तलाश थी उसे हासिल करने में सफल रहे. हालांकि हमने इस मैच से पहले ही सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. उन्होंने सूर्य कुमार की तारीफ करते हुए कहा ‘सूर्या टीम के लिए जो कर रहे हैं, वो काबिले तारीफ है. ग्राउंड पर उतरते ही अपने अंदाज में खेलना शुरू कर देते हैं. इससे दूसरे बल्लेबाजों पर से दबाव हट जाता है.”

SuryakumarNDTV

रोहित ने आगे कहा, “हमें उनकी क्षमता के बारे में पता है. सूर्यकुमार के क्रीज पर रहने से दूसरी छोर पर खड़े बल्लेबाज के पास अपनी पारी को संवारने का समय मिल जाता है. वो जब बल्लेबाजी करते हैं, तो डगआउट में हर शख्स रिलेक्स रहता है. उन्होंने इस टूर्नामेंट में अब तक काफी जिम्मेदारी से बल्लेबाजी की है. आगे भी हमें उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद है और वो हर मैच के साथ और मजबूत होकर उभर भी रहे हैं.”

गौरतलब है कि सूर्यकुमार यादव टी-20 क्रिकेट में विश्व के नंबर वन बल्लेबाज बन चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. सूर्यकुमार यादव एक कैलेंडर साल में 1000 टी20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. अभी तक कोई दूसरा भारतीय खिलाड़ी यह नहीं कर पाया था.