T20 world cup 2022: एमसीजी पर 37 साल बाद भारत और पाकिस्तान का मुकाबला हो रहा है। आखिरी बार 1985 बेंसन एंड हेजेस विश्व चैंपियनशिप में दोनों टीमें खेली थी। वह सुनील गावस्कर का भारत के कप्तान के तौर पर आखिरी मैच था।
नई दिल्ली: आईसीसी विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ कभी न हारने का रिकॉर्ड पिछली बार ही टूट गया था। इस मैच पर बारिश की गाज गिरने की आशंका जताई जा रही है, लेकिन यहां के मौसम के जानकारों के अनुसार पूरा मैच रद्द होने की संभावना कम है। दोनों देशों के हजारों क्रिकेटप्रेमी इस मैच को देखने यहां जुटे हैं। स्टेडियम के सारे टिकट बिक चुके हैं। रोहित शर्मा और बाबर आजम की टीमों के लिये यह एक आम मैच है, लेकिन दोनों देशों के लाखों क्रिकेटप्रेमियों के लिए ‘बस यही’ मैच है। आइए एक नजर डालते हैं, उन 5 खिलाड़ियों पर जो भारत के लिहाज से बेहद खतरनाक हैं।
बाबर आजम (Babar Azam)
इस लिस्ट में सबसे पहले बाबर आजम का ही नाम आएगा। पाकिस्तानी कप्तान ने अपनी फॉर्म हासिल कर ली है। भले ही भारत के खिलाफ बाबर का बल्ला फ्लॉप ही साबित होता है, लेकिन उनकी काबिलियत पर किसी को शक नहीं होना चाहिए। 2017 से लेकर 2022 तक खेले गए 8 इंटरनेशनल मुकाबलों (टेस्ट+वनडे) में बाबर आजम ने 35.71 की एवरेज से सिर्फ 250 रन ही बनाए हैं। करियर में 50.53 की औसत वाला बल्लेबाज इंडियन बोलर्स के सामने बेरंग हो जाता है। बाबर खुद चाहेंगे कि वह भारत के खिलाफ अपने सिर्फ एक अर्धशतक की संख्या को बढ़ाए।
मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan)
टी-20 वर्ल्ड कप में टी-20 फॉर्मेट के नंबर एक बल्लेबाज से तो डरना ही होगा। अपने करियर के गोल्डन फॉर्म में चल रहे रिजवान ओपनिंग करने आते हैं और एक छोर पर खूंटा गाड़कर खड़े हो जाते हैं। देखते ही देखते कम अपना अर्धशतक पूरा कर लेते हैं, किसी को पता नहीं लगता। 2021 में खेले गए पिछले वर्ल्ड कप में भारत को 10 विकेट से रौंदने में रिजवान ने बाबर के साथ 150 रन से ज्यादा की साझेदारी की थी। पिछले दो साल से वह लगातार अपनी टीम के लिए रन बना रहे हैं। रिजवान दबाव झेलने में भी माहिर हैं। भारतीय बोलर्स निश्चित रूप से रिजवान को जल्दी आउट करने का प्लान बना चुका होगा।
नसीम शाह (Naseem Shah)
एशिया कप 2022 में नसीम शाह छाए रहे। तूफानी गेंदबाजी के साथ-साथ बल्ले से भी दम दिखाया। अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में आखिरी गेंद में उन्होंने छक्का मारकर टीम को जीत दिलाई थी। 16 साल की उम्र में 2019 में वह इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रख चुके थे। अपनी एक्सप्रेस स्पीड से वह भारतीय बल्लेबाजों को हिला सकते हैं। ऑस्ट्रेलियाई पिचों की बाउंस से एक्स्ट्रा पेस हासिल कर सकते हैं। क्वेटा ग्लेडिएटर्स का यह प्लेयर एकबार फिर अपनी टीम के लिए मैच विनर बनने में पूरी ताकत लगा देगा।
शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi)
मौजूदा समय में दुनिया के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से शाहीन हैं। बाएं हाथ के पेसर्स वैसे भी भारतीय बल्लेबाजों को परेशान करते आए हैं। रोहित शर्मा, लोकेश राहुल और विराट कोहली भी शाहीन अफरीदी से निपटने की तैयारी कर रहे होंगे। 2021 वर्ल्ड कप में उन्होंने तीनों बल्लेबाजों को आउट किया था। चोट के बाद शाहीन शाह अच्छी लय में दिख रहे हैं। अभ्यास मैच में उनकी इनस्विंगिंग यॉर्कर ने अफगान बल्लेबाज का पंजा तोड़ दिया था।
शादाब खान (Shadab Khan)
पाकिस्तान के उपकप्तान शादाब खान की गिनती दुनिया के बेस्ट ऑलराउंडर्स में होती है। वह अच्छी स्पिन गेंदबाजी करते हैं। टीम को विकेट निकालकर देते हैं और जरूरत पड़ने पर बड़े हिट भी लगा सकते हैं। शादाब खान की गिनती उन प्लेयर्स में होती है, जो एक ओवर में मैच पलट सकते हैं। कमजोर माने जा रहे मिडिल ऑर्डर को 24 साल के शादाब खान अनुभव थोड़ा सहारा देते हैं। वैसे भी मैच-डे पर बरसात का पूर्वानुमान है। मौसम खराब होने की भविष्यवाणी है। अगर मुकाबले के ओवर्स काटे गए तो कम ओवर वाले मैच में शादाब से बचकर रहना होगा।