T20 World Cup 2022: भारत बनाम पाकिस्तान मैच से पहले गूगल पर क्या सर्च कर रहे हैं लोग, KKR ने खोला राज

भारत बनाम पाकिस्तान मैच 23 अक्टूबर को MCG में खेला जाना है. (PIC: AP)

भारत बनाम पाकिस्तान मैच 23 अक्टूबर को MCG में खेला जाना है.

नई दिल्ली. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 राउंड की शुरुआत होने में अब सिर्फ एक दिन का वक्त बचा है. 22 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा. इसके अगले ही दिन यानी 23 अक्टूबर को चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे. यह हाई वोल्टेज मैच मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान का मैच हमेशा से ही हाइप वाला मैच रहा है. इस मुकाबले से पहले गूगल पर फैन्स इन दोनों टीमों को लेकर कई बातें सर्च कर रहे हैं, लेकिन सबसे ज्यादा क्या सर्च किया जा रहा है. इसका खुलासा आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने किया है.

कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से गूगल सर्च की एक तस्वीर शेयर की गई है. इस तस्वीर में राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा खड़े हुए नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही नीचे गूगल सर्च बना हुआ है, जिस पर लोग भारत बनाम पाकिस्तान मैच के दौरान मेलबर्न के मौसम के अपडेट के बारे में जानना चाह रहे हैं. गूगल तस्वीर में कई मजेदार सवाल दिखाई दे रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए केकेआर ने कैप्शन में लिखा है- दया, वर्षा देवताओं!

केकेआर के इस पोस्ट को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं और इसके साथ ही अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. दरअसल, भारत बनाम पाकिस्तान मैच के दिन बारिश की संभावना बताई जा रही है. अगर मैच में बारिश हो जाती है तो ना सिर्फ दोनों देश, बल्कि पूरी दुनिया के क्रिकेट फैन्स के लिए यह काफी निराशा होगी.

बता दें कि ला नीना के कारण ऑस्ट्रेलिया के कई हिस्सों में औसत से अधिक गर्मी का अनुभव हो रहा है. मेलबर्न उन क्षेत्रों में से एक है, जहां बहुत अधिक बारिश होती है. ऐसे में भारत और पाकिस्तान का मैच खटाई में पड़ता हुआ नजर आ रहा है. ऑस्ट्रेलियाई सरकार की वेबसाइट के अनुसार, बारिश की संभावना सुबह और दोपहर के समय बहुत अधिक है.

वेबसाइट के मुताबिक, ”बारिश की बहुत अधिक (95%) संभावना, सुबह और दोपहर में सबसे अधिक संभावना है. आंधी की संभावना है. हल्की हवाएं दिन के मध्य में दक्षिण-पश्चिम की ओर 15 से 20 किमी/घंटा और फिर दोपहर के समय दक्षिण की ओर चल रही हैं.”

Australia’s Bureau of Meteorology

23 अक्टूबर को मेलबर्न मौसम की भविष्यवाणी ऑस्ट्रेलिया के मौसम विज्ञान ब्यूरो ने की है

वहीं, Accuweather.com की भविष्यवाणियों पर विश्वास किया जाए, तो सुबह बारिश की 68% संभावना है जो दोपहर में 25% तक कम हो जाती है. हालांकि, शाम तक लगभग 2 घंटे लगातार बारिश के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. पूरे क्षेत्र में लगभग 94 प्रतिशत बादल छाए रहेंगे.

खेल के शुरू होने का समय स्थानीय समयानुसार शाम 7 बजे है, जो भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे है. ऐसे में इस बात की काफी संभावना है कि भारत बनाम पाकिस्तान का बहुप्रतीक्षित मैच बिना एक भी गेंद खेले रद्द हो जाए. यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि ग्रुप-स्टेज मैचों के लिए कोई आरक्षित दिन नहीं हैं, बल्कि केवल सेमीफाइनल और फाइनल के लिए हैं.