T20 World Cup: 4 और खिलाड़ियों पर टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने का खतरा, जसप्रीत बुमराह की तरह चल रहे चोटिल

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट की वजह से टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के करार पर हैं। उनके अलावा कई और खिलाड़ी भी हैं, जो टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं। वर्ल्ड कप की शुरुआत 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में होगी।

  • 4 और खिलाड़ियों पर बुमराह की तरह टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने का खतरा!

    4 और खिलाड़ियों पर बुमराह की तरह टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने का खतरा!

    भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को पीठ में चोट है। रिपोर्ट्स की मानें तो वह टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) से बाहर हो चुके हैं। बुमराह की तरह कई और खिलाड़ी अभी चोटिल चल रहे हैं। उनकी बोर्ड को उम्मीद है कि टी20 वर्ल्ड कप तक ये खिलाड़ी फिट हो जाएंगे। हालांकि उम्मीद ऐसी भी जताई जा रही है कि ये खिलाड़ी वर्ल्ड कप से बाहर भी हो सकते हैं। हम आपको 4 ऐसे ही खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं।

     

  • दुष्मंथा चमीरा

    दुष्मंथा चमीरा

    श्रीलंका ने एशिया कप का खिताब जीता था, लेकिन टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा टीम का हिस्सा नहीं थे। उन्हें वर्ल्ड कप टीम में जगह मिली है लेकिन उनके नाम के साथ फिटनेस पर निर्भर भी लिखा था। यानी चयनकर्ता को उनके फिट होने पर अभी भी संदेह है।

     

  • शाहीन अफरीदी

    शाहीन अफरीदी

    पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज शाहीन अफरीदी काफी समय से मैदान से दूर हैं। श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान वह चोटिल हो गए थे। इसकी वजह से एशिया कप में भी नहीं खेल पाए थे। अभी लंदन में रिहैब कर रहे हैं। रिपोर्ट्स की माने तो अभी उनके टूर्नामेंट में खेलने की स्थिति साफ नहीं है।

     

  • लियाम लिविंगस्टोन

    लियाम लिविंगस्टोन

    इंग्लैंड के लिए सिर्फ जोस बटलर की चोट की परेशानी नहीं है। टीम के एक और प्रमुख बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन टखने की चोट से जूझ रहे हैं। उनके टूर्नामेंट में खेले पर संदेह बना हुआ है। वह द हंड्रेड के दौरान चोटिल हुए थे।

  • जोस बटलर

    जोस बटलर

    इंग्लैंड के नए कप्तान जोस बटलर चोट से जूझ रहे हैं। उन्हें काफ इंजरी है। इस चोट की वजह से वह पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में नहीं खेल रहे हैं। टीम को उम्मीद है कि वह वर्ल्ड कप तक फिटनेस हासिल कर लेंगे लेकिन अभी तक इसपर स्थिति साफ नहीं है।