T20 World Cup: 15 साल बाद टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनने का ख्वाब लेकर ऑस्ट्रेलिया रवाना हुई टीम इंडिया, देखें फोटो

T20 World Cup 2022: भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप के लिए रवाना हो गई है। टूर्नामेंट की शुरुआत 16 अक्टूबर को होगी। भारत का पहला मैच 23 को पाकिस्तान से है।

  • 15 साल बाद टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनने का ख्वाब लेकर ऑस्ट्रेलिया रवाना हुई टीम इंडिया

    15 साल बाद टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनने का ख्वाब लेकर ऑस्ट्रेलिया रवाना हुई टीम इंडिया

    टी20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत 16 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया में होगी। टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गई है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली यह टीम 15 साल बाद टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनना चाहेगी। 2017 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने पहला टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था। उसके बाद से टीम को दूसरे खिताब का इंतजार है।

     

  • गुरुवार तड़के हुए रवाना

    गुरुवार तड़के हुए रवाना

    भारतीय खिलाड़ी गुरुवार तड़के ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुए। बीसीसीआई ने भारतीय दल की ग्रुप फोटो शेयर की है। इसके अलावा खिलाड़ियों ने भी फोटो शेयर किए हैं।

     

  • पर्थ में लगेगा कैंप

    पर्थ में लगेगा कैंप

    भारत पर्थ पहुंचेगा और वहां एक हफ्ते का कैंप होगा। उसके बाद टीम ब्रिस्बेन जाएगी, जहां दो अभ्यास मैच खेले जाने हैं।

  • ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से अभ्यास मैच

    ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से अभ्यास मैच

    अभ्यास मैच में भारत के सामने गत टी20 विश्व कप विजेता ऑस्ट्रेलिया और उपविजेता न्यूजीलैंड होगा। 17 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और 19 को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच होगा।

  • 14 खिलाड़ी ही गए

    14 खिलाड़ी ही गए

    भारतीय टीम 14 खिलाड़ियों के साथ ही टी20 वर्ल्ड कप के लिए गई है। बीसीसीआई ने अभी तक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं की है। इस रेस में मोहम्मद शमी सबसे आगे माने जा रहे हैं।

     

  • पाकिस्तान से पहला मुकाबला

    6/6

    पाकिस्तान से पहला मुकाबला

    भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर यह मुकाबला खेला जाएगा। पिछले टी20 वर्ल्ड कप में भी भारत का पहला मैच पाकिस्तान से होगा।