T20 World Cup: सभी टीमें पहुंची ऑस्ट्रेलिया, एक फ्रेम में नजर आए 16 कप्तान

नई दिल्ली: टी20 विश्व कप (T20 World Cup) का आगाज कल (16 अक्टूबर) से होने वाला है. विश्व कप से पहले सभी टीमें ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई है और सभी कप्तान एक दूसरे से मिलते दिखाई दे रहे है. विश्व कप में पहली भिड़त श्रीलंका और नामीबिया (Sl vs Nam) के बीच होगी. विश्व कप से पहले सभी कप्तान कैप्टेंस डे इवेंट में शामिल हुए और मीडिया से अपनी तैयारियों के बारे में बातचीत की.

ईवेंट के बाद सभी कप्तान ने एक साथ तस्वीर भी क्लिक कराई, जिसे आईसीसी (ICC) ने ट्विटर पर शेयर किया है. विश्व कप में सुपर 12 स्टेज का मुकाबला 22 अक्टूबर से शुरू होगा, जहां ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड आपस में भिड़ेगी. वहीं 23 अक्टूबर के हाईवोल्टेज मुकाबले में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे.

इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं. ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान सुपर 12 में शमिल हैं.

वहीं राउंड मुकाबलों में कुल 8 टीमें शामिल है. इनमें श्रीलंका, नामीबिया, नीदरलैंड, यूएई ,आयरलैंड, स्कॉटलैंड, वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे की टीम है. ये टीमें 4-4 के ग्रुप में बंटी हुई है. राउंड मुकाबलों के फाइनल में भिड़ने वाले कुल 4 टीमें सुपर 12 में शामिल हो जाएंगी.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने विश्व कप के लिए प्राइज मनी का भी एलान कर दिया है. मेलबर्न में फाइनल जीतने वाली टीम को कुल 13 करोड़ रुपए का चेक दिया जाएगा. वहीं रनर अप टीम को 6.52 करोड़ रुपए का चेक दिया जाएगा. सेमीफाइनल में हारने वाली टीम को 3.26 करोड़ रुपए दिए जाएंगे.