T20 World cup: आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर फाइनल में अपनी जगह बना ली है। वहीं अब पाकिस्तान के पूर्व दिग्गजों का मानना है कि दूसरे सेमीफाइनल मैच में भारतीय टीम इंग्लैंड को नहीं हरा पाएगी। ऐसे में फाइनल में पाकिस्तान का सामना इंग्लैंड के साथ होगा।
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम और वकार यूनुस जैसे दिग्गजों का मानना है कि इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम सेमीफाइनल के बाधा को पार नहीं कर पाएगी। पाकिस्तानी न्यूज चैनल पर चर्चा के दौरान उनका मानना था कि फाइनल में पाकिस्तान के सामने भारत की जगह इंग्लैंड की टीम होगी। पूर्व क्रिकेटर्स को पता है कि भारत उनके लिए कितनी बड़ी चुनौती होने वाला है और इसी वजह से वह चाहते हैं टक्कर इंग्लैंड के साथ होनी चाहिए।
बड़े टूर्नामेंट के मैचों में अक्सर यह देखा गया है कि पाकिस्तानी टीम भारत के सामने दबाव को नहीं झेल पाती है और वह घुटने टेकने को मजबूर हो जाती है। ऐसे में पाकिस्तानी टीम नहीं चाहेगी कि वह फाइनल जैसे बड़े मौकों पर भारत के खिलाफ खेलने का अतिरिक्त दबाव अपने ऊपर लें। इस कारण से भी पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स की राय है कि फाइनल में पाकिस्तान के सामने भारत की चुनौती ना हो।
पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को चटाई थी धूल
आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच दोनों का पहला मुकाबला खेला गया था। इस मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 4 विकेट से रौंदा था। मैच में पाकिस्तानी टीम ने भारत के सामने बुरी तरह से कमजोर साबित हुई थी। टीम इंडिया के खिलाफ मिली इस हार के बाद आलम यह था कि वह जिम्बाब्वे जैसी टीम आगे भी खुद को नहीं संभाल सकी और 1 रन से मैच गंवा दिया था। यह भारत के खिलाफ हार का ही असर था कि पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर पहुंच चुकी थी।
पाकिस्तानी दिग्गजों को याद भारत के खिलाफ उनका रिकॉर्ड
पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम का आईसीसी विश्व कप में शानदार रिकॉर्ड रहा है। शायद पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटरों को भी इस बारे में पता है। आईसीसी टी20 विश्व कप में दोनों टीमों के बीच कुल 7 मैच खेले गए हैं, जिसमें 6 बार भारतीय टीम ने जीत हासिल की है। वहीं सिर्फ एक मौके पर पाकिस्तानी टीम ने जीत का स्वाद चखा है। इसमें 2007 टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल भी शामिल है एक यह भी कारण हो सकता है कि पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर नहीं चाहते हैं फिर से उनकी टीम का सामना भारत के साथ हो।
सिर्फ टी20 विश्व कप में ही नहीं, 50 ओवरों के आईसीसी विश्व कप में पाकिस्तानी टीम भारत के सामने फिसड्डी रही है। 50 ओवरों के विश्व कप में तो भारतीय टीम का रिकॉर्ड शत प्रतिशत रहा है। इस इवेंट में दोनों टीमों के बीच सात बार टक्कर हुई है, जिसमें सभी मौके पर पाकिस्तान को हार का मुंह देखना पड़ा है।
किस्मत ने दिया है पाकिस्तान का साथ
आईसीसी टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंच चुकी पाकिस्तानी टीम का किस्मत भी उसका खूब साथ दे रहा है। टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो चुकी पाकिस्तान को नीदरलैंड ने उलटफेर कर उसकी उम्मीदों को जिंदा कर दिया। दरअसल सुपर-12 में भारत के बाद साउथ अफ्रीका की टीम ने सेमीफाइनल में पहुंचने की प्रबल दावेदार थी लेकिन उसे नीदरलैंड के खिलाफ किसी भी हाल में मैच को जीतना था। अगर साउथ अफ्रीका नीदरलैंड को हरा देता तो उसके सात अंक हो जाते।
हालांकि ऐसा नहीं हो सका। नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराकर उलटफेर कर दिया। अब समीकरण यह बना की साउथ अफ्रीका के पास 5 अंक ही रह गए। वहीं पाकिस्तान ने अपने आखिरी लीग मैच में बांग्लादेश को हराकर 6 अंक हासिल कर लिया और वह सेमीफाइनल में अपनी जगह को पक्का कर लिया। इस तरह यह कहा जा सकता है कि किस्मत भी पूरी तरह से पाकिस्तान के साथ रही है।