T20 World Cup: इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, रोहित शर्मा को लगी चोट!

नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया को थोड़ा झटका लगा है. इंग्लैंड के खिलाफ महत्वपूर्ण मुकाबले से पहले प्रैक्टिस सेशन के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को चोट लगी है. मंगलवार सुबह रोहित नेट पर एस रघु के साथ थ्रो डाउन प्रैक्टिस कर रहे थे. तभी एक गेंद उनके दाहिने हाथ में लगी. दर्द से कराहते हुए रोहित शर्मा तुरंत नेट्स छोड़कर चले गए. इसके बाद उनके हाथ पर आइस पैक बंधा हुआ दिखाई दिया. इस बीच मेंटल कंडीशनिंग कोच पैडी अप्टन काफी देर तक रोहित से बात करते दिखे. रोहित शर्मा की चोट कितनी गहरी है यह अब तक पता नहीं चल पाया है. हालांकि, रोहित ने दोबारा नेट पर प्रैक्टिस शुरू कर दी है.

मौजूदा टी20 विश्व कप में, रोहित पावर-प्ले में भारत के लिए बड़ी शुरुआत नहीं कर पाए हैं. हालांकि भारतीय टीम अब सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है, रोहित की फॉर्म चिंता का कारण होगी, उन्होंने सिर्फ पांच मैचों में 17 की औसत से 89 रन बनाए.

भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनिल गावस्कर ने बताया, ‘टूर्नामेंट में रोहित को अस्थायी होने और पारी की बड़ी शुरुआत करने से रोकने पर गेंदबाजों ने सफलता हासिल की है.’ भारत अब रविवार को एमसीजी में फाइनल में जगह बनाने के लिए गुरुवार को सेमीफाइनल में इंग्लैंड का सामना करने के लिए तैयार है, ऐसे में  गावस्कर ने उम्मीद जताई कि रोहित बल्ले से अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे और नौ साल के इंतजार को खत्म करने का मौका देंगे.

इंग्लैंड को भी झटका, डेविड मलान फिट नहीं
इंग्लैंड की टीम के लिए बुरी खबर है. टीम के तीसरे नंबर के बल्लेबाज डेविड मलान फिट नहीं है. भारत के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले उनके फिट होने की बहुत कम संभावना है. ऑलराउंडर मोईन अली ने कहा कि उनकी चोट टीम के लिए अच्छी खबर नहीं है. मलान श्रीलंका के खिलाफ 15वें ओवर में गेंद को बाउंड्री से बचाते समय चोटिल हो गए थे. सेमीफाइनल में उनकी जगह विस्फोटक बल्लेबाज फिल साल्ट खेल सकते हैं.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुडा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.