T20 World Cup 2022 News: भारतीय क्रिकेट टीम से मिली हार को बांग्लादेश के सेलिब्रिटीज पचा नहीं पा रहे हैं। उसके मशहूर सिंगर मैनुल अहसन नॉबेल ने हार के बाद भारतीय टीम और इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के लिए सोशल मीडिया पर अपशब्दों का इस्तेमाल किया है। इससे बवाल मचा हुआ है।
नई दिल्ली: क्रिकेट का जबरा फैन होने में कोई बुराई नहीं है, लेकिन खेल में मिली हार के बाद प्लेयर्स, टीम गाली बकने लगना किसी पागलपन से कम नहीं है। बांग्लादेशी सिंगर को ही ले लीजिए। टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया से मिली हार से बौखलाए बांग्लादेशी सिंगर मैनुल अहसन नॉबेल ने सोशल मीडिया पर हदें पर कर दीं। उसने भारतीय क्रिकेट टीम को गाली दी और प्रोस्टिट्यूट कहा, जबकि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के लिए भी अपशब्दों का इस्तेमाल किया।
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली पर बांग्लादेश के विकेटकीपर नुरुल हसन ने मैच के बाद फेक फील्डिंग का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि अगर फेक फील्डिंग के लिए भारत को 5 रनों की पेनाल्टी लगती तो बांग्लादेश जीत जाता। इसके बाद बांग्लादेशी क्रिकेट फैंस ने भी विराट को ट्रोल किया था। हालांकि, मैच में 7वें ओवर में हुई इस घटना पर अंपायरों ने ही नहीं, बल्लेबाजों ने भी इस पर ध्यान नहीं दिया।
मैच के बाद बांग्लादेश के कई पूर्व क्रिकेटर और सेलिब्रिटीज ने अन्याय की बात कही थी, लेकिन इस सिंगर ने सारी हदें पार कर दीं। उसने खुलेआम फेसबुक पर भारतीय क्रिकेट टीम और आईसीसी के लिए गंदे शब्दों का इस्तेमाल किया। सोशल मीडिया पर लोग सिंगर पर कड़ी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
भारत ने रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को हराया था
उल्लेखनीय है कि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने 2 नवंबर को अपने सुपर-12 मुकाबले में बड़बोले कप्तान शाकिब अल हसन और उनकी टीम बांग्लादेश को सबक सिखाते हुए DLS नियम के अनुसार 5 रनों से हरा दिया था। भारत ने मैच में 184 रन बनाए थे। जवाब में बांग्लादेश ने 7 ओवरों में 66 रन बना लिए थे। बारिश की वजह से मैच रुका तो भारतीय खेमे में निराशा था, क्योंकि भारत DLS नियम से पिछड़ रहा था। लेकिन जब मैच शुरू हुआ तो बांग्लादेश को संशोधित 16 ओवरों में 151 रनों का लक्ष्य मिला और रोहित सेना ने जबरदस्त कमबैक किया और मैच अपने नाम कर लिया।
बारिश की वजह से रुका मैच, 151 का मिला लक्ष्य
बांग्लादेश ने सात ओवर में बिना विकेट खोए 66 रन बना लिए थे जब बारिश के कारण मैच रोकना पड़ा। इस समय लिटन दास 26 गेंद में 59 जबकि नजमुल हुसैन शंटो सात रन बनाकर खेल रहे थे। डकवर्थ-लुईस पद्धति के तहत बांग्लादेश 17 रन से आगे था। यानी बांग्लादेश को 9 ओवरों में जीत के लिए 85 रन बनाने थे। मैच शुरू हुआ तो विराट कोहली ने पहला ही ओवर रविचंद्रन अश्विन को थमाया। इस ओवर की दूसरी गेंद पर तेजी से रन चुराने के चक्कर में खतरनाक लिटन दास केएल राहुल के सटीक थ्रो पर रन आउट हो गए। यहां से मैच बदला और भारत जीत गया।