T20 World Cup: बीवी पाकिस्तानी लेकिन दिल हिंदुस्तानी… स्पेशल जर्सी में भारत को सपोर्ट करने अमेरिका से मेलबर्न पहुंचा फैन

Ind vs Pak T20 World Cup: भारत और पाकिस्तान की टीमें टी20 वर्ल्ड कप में महामुकाबले के लिए तैयार है। इस मैच को लेकर फैंस में गजब का उत्साह है। एक ऐसा ही भारतीय फैन अमेरिका से मेलबर्न पहुंचा है। उसने एक स्पेशल जर्सी पहनी है और इसके पीछे की कहानी भी बताई।

indian fan

भारत-पाक की आधी-आधी जर्सी में फैन

भारत और पाकिस्तान का मुकाबला देखने एक ऐसा फैन पहुंचा, जिसकी आधी जर्सी भारत और आधी पाकिस्तान की थी। एनबीटी से बात करते हुए उस फैन ने बताया कि उसकी पत्नी पाकिस्तानी है और वह भारत से है और अमेरिका से टीम को सपोर्ट करने ऑस्ट्रेलिया पहुंचा है। इसके साथ ही उस फैन ने कहा- ‘बीवी पाकिस्तान लेकिन दिल है हिंदुस्तानी। बीवी ने परमिशन तभी दी है जब मैंने यह शर्ट पहना।’ इस मैच में वह भारतीय टीम को सपोर्ट करने के लिए पहुंचा है।

एक लाख दर्शक आएंगे

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की गिनती दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में होती है। वहां करीब एक लाख फैंस के बैठने की व्यवस्था है। माना जा रहा है कि स्टेडियम पूरी तरह से हाउसफुल होगा। हर उम्र से लोग वहां अपनी टीमों को सपोर्ट करने पहुंचे हैं। दुनिया के हर कोने से भारतीय अपने देश को सपोर्ट करने पहुंचे हैं। इस मामले में पाकिस्तानी भी पीछे नहीं हैं। वह भी अपने देश को सपोर्ट करने आए हैं।

Ind vs Pak T20 World Cup: भारत और पाकिस्तान में महामुकाबला आज, क्या बदला ले पाएगी रोहित सेना?

बारिश की संभावना नहीं

मेलबर्न के आसमान में बादल छाए हुए हैं लेकिन वहां पहुंचे फैंस की माने तो बारिश नहीं होगी। एनबीटी से बात करते हुए स्टेडियम के बाहर से एक फैन ने कहा- ‘बारिश की संभावना रात 12 बजे के बाद की है और मैच 7 बजे ही शुरू होगा। इसलिए बारिश मैच का मजा खराब नहीं करेगी।’
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में यह भारत और पाकिस्तान दोनों का पहला मैच है। दोनों टीमें जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत करना चाहेगी। 2021 में भी दोनों टीमों ने एक-दूसरे के खिलाफ ही अपना पहला मैच खेला था।