T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल नहीं करने पर नाराजगी जताई है। 16 अक्टूबर से टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में ही होना है।
नई दिल्ली: भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है। टीम का पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को पाकिस्तान से है। उससे पहले टीम अभ्यास मैच खेल रही है। चोट की वजह तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। तेज गेंदबाज के रूप में टीम में भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और हर्षल पटेल हैं। अभी तक बुमराह की रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं हुई है। टीम के पास ऑस्ट्रेलिया की तेज पिचों के हिसाब से कोई गेंदबाज नहीं है।
चयनकर्ताओं पर भड़के ब्रेट ली
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने भारतीय टीम के चयनकर्ताओं से नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि इस टीम में तेज गेंदबाज उमरान मलिक की जगह बनती थी। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, ‘उमरान मलिक 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे हैं। मेरा मतलब है कि जब आपके पास दुनिया की सबसे अच्छी कार है, और आप उसे गैरेज में छोड़ देते हैं, तो उस कार के होने का क्या मतलब है? उमरान मलिक को वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में चुना जाना चाहिए था।’
उन्होंने उमरान को लेकर आगे कहा, ‘हां वह अभी युवा और अपरिपक्व हैं लेकिन 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं। ऑस्ट्रेलिया में बल्लेबाजों को 140 किमी प्रति घंटे की गेंद खेलनी मुश्किल हो जाती है। उमरान 150 से भी तेज फेंकते हैं।’