T20 World Cup: 37 की उम्र में चीते जैसी फुर्ती, साउथ अफ्रीका के ही खिलाड़ी ने लिखी टीम को बाहर करने की स्क्रिप्ट

T20 World Cup: साउथ अफ्रीका की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर हो गई है। उसे नीदरलैंड्स ने 13 रनों से हराया। टीम की इस जीत में रूलोफ वैन डेर मेरवे के कैच का अहम योगदान था। उन्होंने पिछले की तरफ भागते हुए डेविड मिलर का कैच लपका था।

एडिलेड: दक्षिण अफ्रीका की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup) से बाहर हो गई है। पहले तीन मैचों के बाद टीम अपने ग्रुप के पॉइंट्स टेबल में टॉप पर थी। लेकिन उसके बाद पाकिस्तान और फिर नीदरलैंड्स (SA vs NED) से हारने की वजह से उसका सफर समाप्त हो गया है। एडिलेड के मैदान पर नीदरलैंड्स ने क्रिकेट इतिहास के सबसे बड़े उलटफेर में एक किया। टीम की इस जीत की स्क्रिप्ट दक्षिण अफ्रीका के एक खिलाड़ी ने ही लिखा।

मिलर का अद्भुत कैच लपका

दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए आखिरी 5 ओवर में 48 रन चाहिए थे। क्रीज पर डेविड मिलर सेट थे। शानदार फॉर्म में चल रहे मिलर ने 16वें ओवर की दूसरी गेंद पर बड़े शॉट की कोशिश की। लेकिन गेंद उनके बल्ले का ऊपरी किनारा लेकर हवा में चली गई। बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर फील्डिंग कर रहे थे रूलोफ वैन डेर मेरवे। उन्होंने उल्टा भागते हुए डाइव लगाकर कैच को लपक लिया। मिलर के आउट होते ही दक्षिण अफ्रीका की पारी पटरी से उतर गई। अंत में नीदरलैंड्स ने मैच को 13 रनों से अपने नाम किया।

दक्षिण अफ्रीका के लिए खेल चुके

37 साल के ऑलराउंडर रूलोफ वैन डेर मेरवे का जन्म दक्षिण अफ्रीका में ही हुआ था। उन्होंने 2009 में दक्षिण अफ्रीका के लिए इंटरनेशनल डेब्यू किया था। बाएं हाथ के स्पिनर मेरवे ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 13 वनडे और इतने ही टी20 मैच खेले। 2015 में उन्हें डच पासपोर्ट मिला उसी साल नीदरलैंड्स के लिए डेब्यू भी कर लिया। वह अभी तक नीदरलैंड्स के लिए 36 टी20 और 3 वनडे मैच खेल चुके हैं।

नीदरलैंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 158 रन बनाए। एकरमैन ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए। 26 गेंदों की अपनी पारी में उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के जड़े। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 8 विकेट पर 145 रन ही बना पाई और वर्ल्ड कप से बाहर हो गई।