T20 World Cup 2022: यूएई का एक बल्लेबाज नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच में मैदान में मुंह के बल गिर गय
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप का आगाज हो चुका है. टूर्नामेंट के पहले दौर में क्वालिफाइंग राउंड खेला जा रहा है. इसके पहले मैच में नामीबिया ने बड़ा उलटफेर करते हुए श्रीलंका को 55 रन से हरा दिया. यह मैच जिलॉन्ग में खेला गया. इसके बाद यहां ग्रुप-ए का ही एक और मुकाबला यूएई और नीदरलैंड्स के बीच खेला गया. इस मैच में यूएई ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 111 रन बनाए.
यूएई की पारी के आखिरी ओवर में कुछ ऐसा हुआ कि हर किसी को हंसने का मौका मिला. दरअसल, इस ओवर में 8वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे अयान अफजल खान महज 7 गेंद में महज 5 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें फ्रेड क्लासेन ने टॉम कूपर के हाथों कैच आउट कराया. आउट होने के बाद बाद अफजल पवेलियन लौटने लगे. उन्हें बाउंड्री रोप का ध्यान नहीं रहा. वो रोप से जा टकराए और मुंह के बल गिर गए. इसका वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोगों की हंसी नहीं रूक रही.
16 साल के अयान ने बनाया विश्व रिकॉर्ड
बता दें कि अयान अफजल मेंस टी20 वर्ल्ड कप खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं. इस टूर्नामेंट में उन्होंने 16 साल 335 दिन में अपना पहला मैच खेला है. अयान ने इस मामले में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर का रिकॉर्ड तोड़ा है. आमिर ने 2009 टी20 विश्व कप में 17 साल 55 दिन की उम्र में अपना पहला मैच खेला था. अयान ने पिछले महीने ही टी20 डेब्यू किया है. इस ऑफ स्पिन गेंदबाज ने अब तक 3 मैच में 4 विकेट लिए हैं.
यूएई बड़ा स्कोर बनाने में रहा नाकाम
इससे पहले, पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूएई की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही. पहले 3 ओवर में यूएई का स्कोर महज 6 रन था. चौथे ओवर में सलामी बल्लेबाज मुहम्मद वसीम ने जरूर लगातार 2 छक्के लगाए और रन गति तेज की. लेकिन, पावरप्ले खत्म होने के बाद चिराग सूरी के रूप में यूएई को पहला झटका लगा. वो 20 गेंद में 12 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि, इसके बाद वसीम दूसरे छोर पर डटे रहे और उन्होंने 41 रन भी बनाए. लेकिन, इसके लिए 47 गेंद खेली. 16 ओवर के बाद टीम का स्कोर 3 विकेट पर 91 रन था. आखिरी के चार ओवर में विकेट होने के बावजूद यूएई टीम रनों की रफ्तार नहीं बढ़ा पाई और 20 ओवर में टीम 8 विकेट पर 111 रन ही बना पाई.