सिडनी: पाकिस्तान को हराने के बाद आज नीदरलैंड्स की बारी है। अब से कुछ देर बाद भारतीय टीम टी-20 वर्ल्ड कप में अपने दूसरे मैच में उतरेगी। नीदरलैंड्स को हराने के साथ-साथ रोहित की पलटन का इरादा नेट रन रेट को भी और बेहतर करने का होगा। दुनिया की नंबर की टी-20 रैंकिंग टीम के सामने नीदरलैंड्स जरूर थोड़ी हल्की है, लेकिन उसके पास ऐसे कई खिलाड़ी हैं, जो चौंका सकते हैं। टॉम प्रिंगल भी उन्हीं में से एक हैं। 20 साल के स्लो लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स ऑलराउंडर टॉम के खून में ही क्रिकेट है। टॉम प्रिंगल से पहले उनके पिता क्रिस भी भारत से लोहा ले चुके हैं।
2022-10-27