T20 वर्ल्ड कप: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज ने टीम इंडिया के लिए दिया बड़ा बयान

भारत 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहले मैच से टी20 वर्ल्ड कप अभियान का आगाज करेगा. (फाइल फोटो)

भारत 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहले मैच से टी20 वर्ल्ड कप अभियान का आगाज करेगा

मेलबर्न. टी20 विश्व कप रविवार से ऑस्ट्रेलिया में शुरू हो रहा है, लेकिन 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले ब्लॉकबस्टर मुकाबले के लिए प्रशंसकों की सांसें अटकी हुई हैं, जब भारत अपने टूर्नामेंट के पहले मैच में पाकिस्तान से भिड़ेगा. हाई-वोल्टेज मैच को लेकर चर्चाएं धूम मचा रही हैं, जिसमें अनुभवी क्रिकेटरों और विश्लेषकों ने मैच के लिए अपनी भविष्यवाणियां दी हैं. इनमें पाकिस्तान के महान खिलाड़ी और पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद भी शामिल हैं, लेकिन उन्होंने मैच से पहले एक बड़ा बयान देते हुए भारतीय खेमे पर अपनी राय रखी है.

मीडिया से बात करते हुए, विश्व कप विजेता पेसर ने कहा कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम टी20 विश्व कप के लिए सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं दिखती है. उन्होंने इसे समझाते हुए कहा कि जहां उनकी बल्लेबाजी संघर्ष कर रही है, वहीं चोटिल जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में उनकी गेंदबाजी भी वैसी नहीं दिखती है. हालांकि, उन्होंने ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को भारत के लिए गेम चेंजर बताया.

उन्होंने कहा, ‘इंडिया की हालत जो है ना… वो भी कुछ अच्छी फॉर्म में नहीं है. वे बल्लेबाजी में संघर्ष कर रहे हैं और बुमराह के बैगर गेंदबाजी वैसी नहीं है, आप सोच रहे हैं… एक असर होता है गेंदबाज का… जो शाहीन का है या हारिस का है. ये इम्पैक्ट का बड़ा प्रेशर होता है, इससे फ़र्क पड़ता है. उनके जो अभी गेंदबाज हैं वो आम मध्यम गति के गेंदबाज हैं. हां पंड्या एक ऐसा खिलाड़ी है, जो गेम किसी भी वक्त बदल सकता है.’

भारत ने विश्व कप के लिए मोहम्मद शमी को बुमराह की जगह टीम में लिया है. शमी ने अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच संयुक्त अरब अमीरात में आईसीसी टी20 विश्व कप के पिछले चरण के दौरान खेला था. उन्हें ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर छह टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में खेलना था, लेकिन वह कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आये थे जिससे उन्हें पृथकवास में रहना पड़ा. वापसी में उन्हें अपनी फिटनेस साबित करनी पड़ी और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी ने उनकी आस्ट्रेलिया यात्रा को मंजूरी दी. शमी ने 17 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 18 विकेट हैं.

23 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत साल 2022 में तीसरा मौका होगा जब वे एक-दूसरे का सामना करने के लिए मैदान में उतरेंगे. भारत ने बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम के खिलाफ अपना एशिया कप ओपनर जीता, जबकि पाकिस्तान ने सुपर 4 मुकाबले में जीत हासिल की थी, जिसके कारण ‘मेन इन ब्लू’ को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था.