हार्दिक ने सेमीफाइनल में अपने दम पर भारत को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। उनके अलावा विराट कोहली ने भी बेहतरीन पारी खेली। इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका।

हार्दिक पांड्या – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है। सेमीफाइनल में टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। एडिलेड में खेले गए इस मैच में इंग्लिश टीम ने भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी। पिछले टी20 वर्ल्ड कप में भी भारत को पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। इस हार से भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या काफी निराश हैं। उन्होंने ट्वीट कर अपनी नाराजगी जाहिर की है।

हार्दिक पांड्या – फोटो : सोशल मीडिया