हार्दिक ने सेमीफाइनल में अपने दम पर भारत को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। उनके अलावा विराट कोहली ने भी बेहतरीन पारी खेली। इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका।
हार्दिक पांड्या – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है। सेमीफाइनल में टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। एडिलेड में खेले गए इस मैच में इंग्लिश टीम ने भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी। पिछले टी20 वर्ल्ड कप में भी भारत को पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। इस हार से भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या काफी निराश हैं। उन्होंने ट्वीट कर अपनी नाराजगी जाहिर की है।
हार्दिक ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच के बाद लिखा- आहत हूं। हम सभी के लिए इस हार को स्वीकार करना मुश्किल है। अपने साथियों के लिए कहना चाहूंगा कि हमने जो बॉन्ड बनाया है, उसका मैंने आनंद लिया है। हम हर कदम पर एक-दूसरे के लिए लड़े। हमारे सहयोगी स्टाफ को उनके अंतहीन समर्पण और महीनों की कड़ी मेहनत के लिए धन्यवाद।
हार्दिक पांड्या – फोटो : सोशल मीडिया
हार्दिक ने सेमीफाइनल में अपने दम पर भारत को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। उनके अलावा विराट कोहली ने भी बेहतरीन पारी खेली। इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। हार्दिक ने ठीक वैसी ही पारी खेली, जैसा उन्होंने 2017 चैंपिंयस ट्रॉफी के फाइनल में खेली थी। हार्दिक ने 33 गेंदों पर चार चौके और पांच छक्के की मदद से 63 रन बनाए। वहीं, कोहली ने 40 गेंदों में 50 रन की पारी खेली। हार्दिक पारी की आखिरी गेंद पर हिट विकेट हो गए।
हार्दिक ने लिखा- हम हमेशा अपने फैन्स के आभारी रहेंगे, जिन्होंने हर जगह हमारा समर्थन किया। हम नहीं चाहते थे कि जो परिणाम अभी सामने आया है वह मिले, लेकिन हम जल्द ही अपने प्रदर्शन को रिफ्लेक्ट करेंगे और लड़ते रहेंगे। हार्दिक और कोहली के अलावा केएल राहुल पांच रन, रोहित शर्मा, 27 रन, सूर्यकुमार यादव 14 रन और ऋषभ पंत छह रन बनाकर आउट हुए। इंग्लैंड के लिए क्रिस जॉर्ड ने तीन विकेट लिए।
जवाब में इंग्लैंड ने 16 ओवर में बिना विकेट गंवाए लक्ष्य हासिल कर लिया। कप्तान जोस बटलर ने 49 गेंदों में 80 रन और एलेक्स हेल्स ने 47 गेंदों में 86 रन की नाबाद पारी खेली। बटलर ने अपनी पारी में नौ चौके और तीन छक्के, जबकि हेल्स ने चार चौके और सात छक्के लगाए। भारतीय गेंदबाजों में अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल को छोड़कर बाकी सभी गेंदबाजों की इकोनॉमी 11 के ऊपर की रही। अब पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में फाइनल खेला जाएगा।