T20 World Cup Chahal TV: भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप में खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया में है और वहीं से चहल टीवी का एक वीडियो आया है। इस वीडियो में तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने इंग्लिश में बात करनी शुरू कर दी। इसपर युजवेंद्र चहल ने उनके मजे ले लिए।
पर्थ: भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में हिस्सा लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई है। वहां खिलाड़ियों ने ट्रेनिंग भी शुरू कर दी है। पर्थ में टीम का कैंप लगा है और खिलाड़ी जमकर पसीना बहा रहे हैं। इस बीच, बीसीसीआई (BCCI) ने चहल टीवी (Chahal TV) का वीडियो शेयर किया। युजवेंद्र चहल के साथ वीडियो में हर्षल पटेल, दीपक हुड्डा और अर्शदीप सिंह थे। ये चारों खिलाड़ी पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाले हैं।
चहल ने लिए हर्षल के मजे
इस वीडियो में युजवेंद्र चहल ने सभी से पूछा कि भारत का ब्लेजर पहनने के बाद कैसा अनुभव होता है। इसपर तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने इंग्लिश में जवाब देना शुरू कर दिया। चहल ने उन्हें रोकते हुए कहा, ‘चहल टीवी हिंदी में है।’ चहल के इस जवाब में किसी की हंसी नहीं रुकी। हर्षल पटेल भी हंसने लगे। इसके बाद उन्होंने इंग्लिश की जगह हिंदी में जवाब देना शुरू कर दिया।
क्या बोले खिलाड़ी
टीम इंडिया का ब्लेजर पहनने पर ऑलराउंडर दीपक हुड्डा ने कहा, ‘जब टीम इंडिया का ब्लेजर पहना तो गर्व महसूस हुआ। उस समय थोड़ा नर्वस भी था।’ वहीं, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने कहा कि मेरी सीना तो ज्यादा चौड़ा नहीं है, लेकिन जब मैंने ब्लेजर पहना तो गर्व से चौड़ा हो गया। देश के लिए वर्ल्ड कप खेलना मेरे लिए गर्व की बात है। मेरी कोशिश ऑस्ट्रेलिया के मैदान के हिसाब से खुद को ढालने की है ताकि बेहतर परफॉर्म कर पाऊं।’