T20 World Cup: किसी भी बड़े आईसीसी इवेंट में टीम के खराब प्रदर्शन के लिए कप्तान और कोच को सबसे ज्यादा जिम्मेदार माना जा है। अगर टीम टूर्नामेंट से शुरुआत में ही बाहर होती है तो उनका पत्ता कटना तय माना जाता है। 2022 टी20 वर्ल्ड कप में भी ऐसा हो गया है।
सेंट जोंस: वेस्टइंडीज के मुख्य कोच फिल सिमंस (Phil Simmons) मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में कैरिबियाई टीम के लचर प्रदर्शन के कारण सुपर 12 चरण में जगह बनाने में नाकाम रहने के बाद इस साल के अंत में पद छोड़ देंगे। वेस्टइंडीज टी20 वर्ल्ड 2012 और 2016 में जीत के साथ इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है लेकिन मौजूद टूर्नामेंट ग्रुप चरण स्कॉटलैंड और आयरलैंड के खिलाफ हार के साथ टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई। टीम ने राउंड रॉबिन लीग में जिम्बाब्वे को हराया लेकिन वह चार टीम के ग्रुप में अंतिम स्थान पर रही।
दूसरी बार पहले राउंड से बाहर
दक्षिण अफ्रीका में 2007 में पहली टूर्नामेंट के बाद यह पहली बार था जब वेस्टइंडीज की टीम ग्रुप चरण से आगे बढ़ने में विफल रही। क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) ने सोमवार रात एक बयान में कहा, ‘उनका आखिरी टूर्नामेंट 30 नवंबर से 12 दिसंबर तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज होगी।’ स्थानीय मीडिया में कुछ रिपोर्ट में कहा गया है कि उनके अनुबंध के अनुसार उन्हें अपने नियोक्ताओं को 12 सप्ताह का नोटिस देना होगा और इसलिए वे अगले साल जनवरी में टीम का साथ छोड़ेंगे।
वेस्टइंडीज के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी 59 वर्षीय सिमंस ने टी20 वर्ल्ड कप से टीम के जल्दी बाहर होने को निराशाजनक बताया। सिमंस ने बयान में कहा, ‘मैं स्वीकार करता हूं कि यह केवल टीम नहीं है जो निराश है बल्कि वे गर्वित राष्ट्र भी निराश हैं जिनका हम प्रतिनिधित्व करते हैं। यह निराशाजनक है लेकिन हम उम्मीद के मुताबिक नहीं खेल पाए।’
वेस्टइंडीज के लिए 1987 से 1999 तक 26 टेस्ट और 143 वनडे खेलने वाले सिमंस ने कहा, ‘हम काफी अच्छे नहीं थे और अब हमें अपनी भागीदारी के बिना एक पूरा टूर्नामेंट देखना होगा। यह निराशाजनक है और इसके लिए मैं अपने प्रशंसकों से माफी मांगता हूं।’
कोचिंग में चैंपियन बन चुकी टीम
वह 2016 में भी मुख्य कोच थे जब वेस्टइंडीज ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में इंग्लैंड को हराकर अपना दूसरा टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीता था। अपने पहले छोटे कार्यकाल के बाद सिमंस को अक्टूबर 2019 में चार साल के कार्यकाल के लिए फिर से मुख्य कोच नियुक्त किया गया था। हालांकि उस समय भी उन्हें विवादित तरीके से बर्खास्त कर दिया गया था।
सिमंस ने कहा, ‘व्यक्तिगत दृष्टिकोण से यह अचानक उठाया गया नहीं बल्कि एक ऐसा कदम है जिस पर मैं कुछ समय से विचार कर रहा था और अब यह सार्वजनिक करने का समय है कि मैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के अंत में वेस्टइंडीज के मुख्य कोच के रूप में पद छोड़ दूंगा।’