टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में पहला शतक वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ने बनाया था. उन्होंने 11 सितंबर 2007 को मेजबान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले पुरुष टी20 विश्व कप के उद्घाटन मैच में ही यह उपलब्धि हासिल की थी. इस शतक ने गेल को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी भी बना दिया था. 2007 से लेकर 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में अबतक 9 बार शतक लग चुके हैं. इनमें से दो बार के शतक क्रिस गेल के नाम दर्ज हैं.
वर्ष 2007 में उद्घाटन टी20 विश्व कप की शुरुआत के बाद से इस टूर्नामेंट में कुछ ही बल्लेबाज 100 के आंकड़ें को पार कर पाए हैं. हालांकि, क्रिस गेल ने 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में ही शतक जड़ने का कारनामा कर डाला था. टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में अबतक 9 बल्लेबाज शतक जड़ चुके हैं. इनमें से ब्रैंडन मैक्कुलम अधिकतम व्यक्तिगत स्कोर बनाने के मामले में टॉप पर काबिज हैं. (Suresh Raina-Instagrama/ AP)
‘यूनिवर्स बॉस’ के नाम से मशहूर वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने 2007 के उद्घाटन टी20 वर्ल्ड कप में शतक जड़ने का इतिहास रचा था. गेल ने 11 सितंबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़ा था. गेल ने 57 गेंदों में 7 चौके और 10 छक्कों की मदद से 117 रन बनाए थे. (AP)
टीम इंडिया के पूर्व स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना टी20 वर्ल्ड कप में शतक जड़ने वाले इकलौते भारतीय हैं. रैना ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 मई को शतक जड़ा था. रैना ने 9 चौके और 5 छक्कों की मदद से 60 गेंदों में 101 रन की पारी खेली थी. (Suresh Raina Instagram)
श्रीलंका के महेला जयवर्धने ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2010 में जिम्बाब्वे के खिलाफ शतक जड़ा था. जयवर्धने ने 3 मई को 64 गेंदों में 100 रन की पारी खेली थी. श्रीलंकाई दिग्गज ने अपनी इस पारी में 10 चौके और 4 छक्के जड़े थे.(PIC: AP)
न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैक्कुलम ने टी20 वर्ल्ड कप में अधिकतम रनों की पारी खेली है. मैक्कुलम ने 12 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ 58 गेंदों में शतक जड़ा था. उन्होंने 2012 के टी20 वर्ल्ड कप में 11 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 123 रन बनाए थे. (AFP)
इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स ने 2014 के टी20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ शतक जड़ने का कारनामा किया था. हेल्स ने 27 मार्च को श्रीलंका के खिलाफ 64 गेंदों में नाबाद 116 रनों की पारी खेली थी. हेल्स की पारी में 11 चौके और 6 छक्के शामिल थे. (PIC: AP)
पाकिस्तान के अहमद शहजाद ने 2014 टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ा था. शहजाद ने 30 मार्च को 62 गेंदों में नाबाद 11 रन बनाए थे. शहजाद की इस शतकीय पारी में 10 चौके और 5 छक्के शामिल थे. (Ahmad Shahzad/Instagram)
बांग्लादेश के तमीम इकबाल भी टी20 वर्ल्ड कप में शतक जड़ने का कारनामा कर चुके हैं. तमीम ने 2016 के टी20 वर्ल्ड कप में ओमान के खिलाफ सेंचुरी मारी थी. तमीम ने 13 मार्च को 10 चौकों और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 103 रनों की पारी खेली.(PIC: AP)
वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ने टी20 वर्ल्ड कप में दो बार शतक जड़ने का कारनामा किया है. गेल ने 2016 के टी20 वर्ल्ड कप में 16 मार्च के दिन शतक जड़ा. गेल ने इंग्लैंड के खिलाफ 48 गेंदों में 5 चौकों और 11 छक्कों की मदद से नाबाद 100 रन बनाए थे.(AP)