T20 World Cup: भारत को लगा झटका, रोहित को लगी 150 kmph की रफ्तार वाली गेंद, सेमीफाइनल में इंग्लैंड से है टक्कर

Rohit Sharma Injury T20 World Cup: टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में भारतीय टीम को इंग्लैंड से भिड़ना है। इस मुकाबले की तैयारी के लिए टीम इंडिया नेट प्रैक्टिस के लिए उतरी थी। इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा के दाएं हाथ पर एक तेज रफ्तार वाली गेंद लग गई।

एडिलेड: भारतीय टीम को मंगलवार सुबह उस वक्त बड़ा झटका लगा, जब कप्तान रोहित शर्मा प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए। थ्रो डाउन के दौरान रोहित अपना शॉट चूक गए थे और गेंद उनके हाथ पर जा लगी। वह तुरंत ही नेट प्रैक्टिस छोड़कर चले गए। भारतीय टीम को 10 नवंबर को इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल खेलना है।

टूर्नामेंट से पहले वैकल्पिक नेट प्रैक्टिस आज रखी गई थी। रोहित ने शॉर्ट आर्म पुल की कोशिश की और 18 गज से 150 से अधिक की गति से फेंके जा रहे थ्रोडाउन के दौरान एक गेंद थोड़ी अधिक उछाल ले गई। वह एक सेकंड के अंतराल से शॉट चूके और गेंद उनके दाएं हाथ पर जा लगी। उन्होंने सत्र छोड़ दिया और उसके बाद उनके दाहिने हाथ में एक बड़ा आइस पैक बंधा हुआ था।

हालांकि, वह नेट पर ही रहे और आइस बॉक्स पर बैठकर दूर से प्लेयर्स की प्रैक्टिस देखते रहे। मेंटल कंडीशनिंग कोच पैडी अप्टन काफी देर तक उनसे बात करते दिखे। रिपोर्ट यह भी है कि रोहित बाद में फिर प्रैक्टिस करने उतरे थे। माना जा रहा है कि चोट अधिक गंभीर नहीं है और 10 नवंबर को होने वाले सेमीफाइनल में उन्हें खेलने में कोई दिक्कत नहीं होगी। अगर उनकी चोट गहरी होती है तो यह टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है।

भारतीय टीम फाइनल के लिए फेवरिट मानी जा रही है। हर कोई उसे खिताबी मुकाबले में पाकिस्तान से भिड़ंत देखना चाहता है। हलांकि, उसके लिए भारतीय टीम को 10 नवंबर को होने वाले दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराना होगा। दूसरी ओर, पहला सेमीफाइनल पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना है।