T20 World cup: टी20 विश्व कप के डेथ ग्रुप में है भारत, दो और धाकड़ टीम की हो सकती है एंट्री, मच जाएगा कोहराम

T20 World cup: आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 का आगाज हो चुका है। टूर्नामेंट में क्वालीफाइंग राउंड के मुकाबले खेले जा रहे हैं। इसके बाद सुपर-12 चार टीमों का चयन किया जाएगा। सुपर-12 में दो ग्रुप बनाए गए हैं, जिसमें भारतीय टीम ग्रुप-2 में हैं। इस ग्रुप में भारत के अलावा पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश जैसी मजबूत टीमों की दावेदारी है।

नई दिल्ली: आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में क्वालीफाइंग राउंड के मुकाबलों दौर जारी है। इस राउंड के बाद सुपर-12 की शुरुआत की होगी। क्वालीफाइंग मुकाबलों में दो दिन में ही कई बड़े उलटफेर देखने को मिल चुके हैं। ऐसे में इसके अंतिम नतीजे के बाद सुपर-12 के ग्रुप-1 और ग्रुप-2 के लिए कई सारे समीकरण में बदलाव आ सकता है। खास तौर से ग्रुप-2 में मुकाबला कांटे का हो जाएगा या कहें कि सभी टीमों के लिए ये डेथ ग्रुप के तौर पर साबित हो सकता है क्योंकि इसमें एक से बढ़कर एक धाकड़ टीमें शामिल है जिसमें किसी को भी कम नहीं आंका जा सकता है।

क्यों बन जाएगा डेथ ग्रुप 
सुपर-12 राउंड के मुकाबले दो ग्रुप में खेले जाएंगे। ग्रुप-1 जिसमें अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीम है। बाकी दो टीमें ए-1 और बी-2 होगी जो क्वालीफाइंग राउंड से यहां पहुंचेगी। वहीं ग्रुप-2 में भारत, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश की टीमें शामिल हैं। इस ग्रुप की सभी टीमें टी20 फॉर्मेट में उलटफेर करने की क्षमता रखती है लेकिन असली खेल क्वालीफाइंग राउंड के बाद के टीमों के कारण हो सकता है।

दरअसल इस ग्रुप में ए2 और बी1 की एंट्री होनी है। क्वालीफाइंग के ग्रुप-ए में श्रीलंका, नामीबिया, यूएई और नीदरलैंड की टीमें है। इस ग्रुप से सुपर-12 में श्रीलंकाई टीम के आने की संभावना सबसे प्रबल दिख रही है। हालांकि क्वालीफाइंग राउंड के पहले मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है लेकिन हाल ही में श्रीलंका ने एशिया कप में भारत और पाकिस्तान जैसी बड़ी टीमों को धूल चटाई है। ऐसे में अगर वर सुपर-12 में भारतीय टीम के ग्रुप में शामिल होती है कि सभी के लिए चुनौती मुश्किल हो जाएगी।

इसके अलावा श्रीलंकाई टीम टी20 विश्व कप की चैंपियन भी रह चुकी है और मौजूदा टीम उलटफेर करने में माहिर है। इस तरह सुपर-12 का ग्रुप-2 एक डेथ ग्रुप बन जाएगा।

वेस्टइंडीज की हो सकती है भारत के ग्रुप में एंट्री

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम दुनिया की इकलौती ऐसी टीम है जो दो बार टी20 विश्व कप का खिताब जीती है। हालांकि मौजूदा समय में टीम का प्रदर्शन कुछ नहीं रहा है लेकिन बावजूद इसके उसके पास कई बड़े हिटर खिलाड़ी हैं जो टूर्नामेंट में किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को चकनाचूर करने माद्दा रखते हैं।

हालांकि सुपर-12 में आने के लिए क्वालीफाइंग खेलना पड़ रहा है। इस राउंड में वेस्टइंडीज ग्रुप बी में शामिल है। इस ग्रुप में वेस्टइंडीज के साथ जिम्बाब्वे, आयरलैंड और स्कॉटलैंड की टीम भी है। इन सबसे में से सुपर-12 में आने की संभावना वेस्टइंडीज की अधिक मानी जारी है। यानी सुपर-12 में वेस्टइंडीज अगर बी-1 टीम बनी तो भारत समेत पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका जैसी टीमों के लिए मुश्किलों पहाड़ खड़ा हो सकता है।

ऐसे में क्वालीफाइंग राउंड के समीकरण में कुछ बड़ा उलटफेर देखने को नहीं मिलता है तो आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में सुपर-12 के दूसरे ग्रुप में भारत, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश के साथ श्रीलंका और वेस्टइंडीज की टीमें हो सकती हैं जिनके बीच खिताबी जीत का संघर्ष ग्रुप-1 से काफी मुश्किल हो जाएगा।