T20 World Cup: मोहम्मद शमी को ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले देना होगा एक और टेस्ट, जानें कब टीम से जुड़ पाएंगे?

मोहम्मद शमी को ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले देना होगा एक टेस्ट. (Mohammad Shami Instagram)

मोहम्मद शमी को ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले देना होगा एक टेस्ट

नई दिल्ली. जसप्रीत बुमराह चोटिल होने के कारण टी20 विश्व कप से बाहर हो गए हैं. उनका रिप्लेसमेंट कौन होगा? बीसीसीआई ने यह अभी तक साफ नहीं किया है. दो गेंदबाज मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज इस रेस में सबसे आगे हैं. शमी कोरोना संक्रमित होने के कारण पहले ऑस्ट्रेलिया और फिर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज नहीं खेल पाए. लेकिन, अब वो संक्रमण से पूरी तरह उबर चुके हैं और उन्होंने प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है. इस बीच, टीम इंडिया को 6 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरनी है. शमी को फिलहाल स्टैंडबाय खिलाड़ी के रूप में शामिल किया गया है. वो, फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद ही टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया जा पाएंगे. ऐसे में शमी इस हफ्ते नेशनल क्रिकेट एकेडमी जाएंगे और फिटनेस टेस्ट में पास होने के बाद भी भारतीय टीम से जुड़ पाएंगे.

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने इनसाइडस्पोर्ट को बताया, ‘हां, शमी ठीक हो रहे हैं. उन्होंने लाइट प्रैक्टिस फिर से शुरू कर दी है. लेकिन उन्हें पूरी तरह फिट होने के लिए समय चाहिए. वह इसी हफ्ते एनसीए में जाएंगे. यहां उनका फिटनेस टेस्ट होगा और मेडिकल टीम की क्लीयरेंस के बाद ही वो भारतीय टीम से जुड़ पाएंगे.

भारत को बुमराह की कमी खलेगी
बुमराह के टी20 विश्व कप से बाहर होने के कारण भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम की मुश्किलें इसलिए भी बढ़ी हुई है. क्योंकि बुमराह की गैरहाजिरी में भारत के पास डेथ ओवर का अच्छा गेंदबाज नहीं है. हाल के दिनों में टीम इंडिया की सबसे बड़ी परेशानी ही यही रही है. भारत के पास अनुभवी तेज गेंदबाजों की कमी है. ऐसे में शमी इसकी भरपाई कर सकते हैं. यही कारण है कि बुमराह के रिप्लेसमेंट के रूप में उनका दावा सबसे मजबूत है. उनके साथ परेशानी यह है कि आईपीएल 2022 के बाद से ही उन्होंने टी20 क्रिकेट खेला ही नहीं है. उनके पास ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में यह मौका था. लेकिन, कोरोना के कारण यह मौका भी फिसल गया.

शमी 11 अक्टूबर के बाद ऑस्ट्रेलिया जा सकते हैं
भारतीय टीम 6 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेगी. फिलहाल, तो ऐसा ही लग रहा है कि शमी टीम के साथ नहीं जा पाएंगे. उन्हें रुकने के लिए कहा जा सकता है. वो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 वनडे की सीरीज खत्म होने के बाद बाकी रिजर्व खिलाड़ियों के साथ ऑस्ट्रेलिया की फ्लाइट पकड़ सकते हैं. बता दें कि भारतीय टीम पर्थ में एक हफ्ते के लिए ट्रेनिंग करेगी. इसके बाद उसे 17 और 19 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से अभ्यास मैच खेलना है. भारतीय टीम मैनेजमेंट यही चाहेगा कि इन मुकाबलों से पहले शमी 100 फीसदी मैच फिटनेस हासिल कर लें.

जसप्रीत बुमराह की जगह ये 2 गेंदबाज जा सकते हैं ऑस्ट्रेलिया, एक तो वर्ल्ड कप में ले चुका है हैट्रिक

Women’s Asia Cup: चोट के बाद भारतीय बल्लेबाज का दमदार कमबैक, लगातार दूसरी फिफ्टी जड़ टीम को संकट से उबारा

शमी ने आईपीएल के बाद टी20 मैच नहीं खेले
बीसीसीआई अधिकारी ने आगे कहा, ‘शमी का टी20 विश्व कप से पहले कोई मैच नहीं खेलना वास्तव में चिंता का विषय है. उम्मीद है कि वह फिट हैं और अभ्यास मैच में खेलेंगे. हमारे पास टीम में बदलाव करने का समय है, तो, यह कोई समस्या नहीं होगी. हुडा पर मेडिकल रिपोर्ट मिलने के बाद हमारे पास और स्पष्टता होगी. अभी के लिए, भारतीय स्क्वॉड में कोई बदलाव नहीं है. इस बीच, सेलेक्टर्स ने टी20 विश्व कप के लिए स्टैंडबाय के रूप में चुने गए सभी खिलाड़ियों को 6 अक्टूबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रही वनडे सीरीज के लिए चुना है. ताकि टी20 विश्व कप में अगर जरूरत पड़े तो सभी खिलाड़ी मैच फिट रहें.