T20 World Cup: मार्क वॉ के टॉप-5 टी20 क्रिकेटर में एक भारतीय भी, विराट और रोहित नहीं को नहीं मिली जगह

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज रहे मार्क वॉ ने टी20 इंटरनेशनल के अपने टॉप-5 खिलाड़ी चुने हैं। इसमें उन्होंने भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाड़ी को जगह दी है। उन्होंने इसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली में से किसी को शामिल नहीं किया है।

bumrah t20

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मार्क वॉ (Mark Waugh) ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को दुनिया के अपने पांच शीर्ष टी20 खिलाड़ियों में शामिल किया है। अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है। उससे पहले मार्क वॉ को विश्वास है कि टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में 45वें स्थान पर मौजूद बुमराह (Jasprit Bumrah) टूर्नामेंट अपना कमाल दिखाएंगे। पीठ की परेशानी की वजह से बुमराह काफी समय से मैदान से दूर चल रहे थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्होंने वापसी की।

सभी फॉर्मेट के शानदार गेंदबाज
जसप्रीत बुमराह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज का पहला मैच नहीं खेल रहे हैं। उनकी ताफी करते हुए मार्क वॉ ने कहा,‘वह सभी फॉर्मेट के लिए एक शानदार गेंदबाज हैं। टी 20 में उन्हें विकेट निकालने की कला आती है। वह शुरुआत के अलावा डेथ ओवरों में भी गेंदबाजी कर सकते हैं।’ दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को भी अपने शीर्ष पांच में चुना।

1999 की विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे मार्क वॉ ने कहा, ‘दूसरे छोर से गेंदबाजी की शुरुआत करने के लिए एक और बेहतरीन तेज गेंदबाज चाहिए और वह शाहीन अफरीदी हैं। अफरीदी विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वह टीम का मनोबल ऊंचा उठाते हैं। उनके पास गति और स्विंग दोनों है। मेरे लिए वह नंबर दो हैं।’ अफरीदी अभी चोटिल हैं और टी20 वर्ल्ड कप में वापसी कर सकते हैं।

इन्हें भी चुना
मार्क वॉ ने अपनी टीम में इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा अफगानिस्तान के राशिद खान, इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर और ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को शामिल किया हैं। राशिद अभी सीमित ओवर की क्रिकेट में दुनिया के टॉप स्पिनर माने जाते हैं। वहीं मैक्सवेल और बटलर टी20 के विस्फोटक बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। मैक्सवेल ने बल्लेबाजी के साथ ही गेंदबाजी में भी कमाल करते हैं।