T20 World Cup Warm Up Matches: श्रीलंका ने अच्छा स्कोर खड़ा किया है
मेलबर्न. टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए सभी टीमें तैयार हैं. 16 टीमों का टूर्नामेंट 16 अक्टूबर से शुरू हो रहा है. इससे पहले वॉर्मअप के मुकाबले खेले जा रहे हैं. एक मैच में (sri lanka vs Zimbabwe) मंगलवार को श्रीलंका ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 188 रन का संघर्षपूर्ण स्कोर खड़ा किया है. कुसल मेंडिस ने अर्धशतक जड़ा. लेकिन मैच में सबसे खास बात यह रही कि जिम्बाब्वे ने मैच में 11 गेंदबाजों को आजमाया. इसके बाद भी वे श्रीलंका को बड़े स्कोर तक जाने से नहीं रोक सके. जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 5 विकेट पर 155 रन ही बना सकी. इस तरह से श्रीलंका को 33 रन से जीत मिली. दाेनों ही टीमों को पहले राउंड में उतरना है. पहले राउंड में 8 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है और हर ग्रुप से 2 टीमें सुपर-12 राउंड में जाएंगी.
जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. पथुम निसंका और कुलस मेंडिस ने श्रीलंका को अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 5.1 ओवर में 57 रन जोड़े. निसंका 15 गेंद पर 21 रन बनाकर आउट हुए. 4 चौका लगाया. इस बीच मेंडिस 29 गेंद पर 54 रन बनाकर आउट हुए. स्ट्राइक रेट 186 का रहा. 6 चौका और 3 छक्का जड़ा. टीम का स्कोर एक समय 5 विकेट पर 133 रन हाे गया था. इसके बाद वानिंदु हसारंगा और दासुन शनाका ने बेहतरीन अर्धशतकीय साझेदारी करके स्कोर को 180 के पार पहुंचाया.