भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया में ट्रेनिंग शुरू कर दी है। दो दिन पहले ही 14 सदस्यीय भारतीय टीम टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंची है।
-
1/6
टीम इंडिया ने पर्थ में जमकर की प्रैक्टिस, मस्ती भी कर रहे खिलाड़ी
भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई है। 16 अक्टूबर को टूर्नामेंट की शुरुआत होनी है। भारत को अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को खेलना है। टीम का सामना पाकिस्तान से होगा। इसके बाद टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और दो ग्रुप स्टेज से क्वालिफाई करने वाली टीमों से खेलना है।
-
2/6
पर्थ में शुरू हुई ट्रेनिंग
भारतीय टीम ने पर्थ के वाका मैदान पर ट्रेनिंग शुरू कर दी है। खिलाड़ियों ने ट्रेनिंग में जमकर पसीना बहाया।
-
3/6
खिलाड़ियों ने मस्ती भी की
ट्रेनिंग के साथ ही भारतीय टीम के खिलाफ मस्ती के मूड में नजर आए। बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो में अर्शदीप सिंह और विराट कोहली मस्ती कर रहे हैं।
-
4/6
सकारिया और मुकेश नेट्स गेंदबाज
भारतीय टीम अपने साथ नेट्स गेंदबाजों को भी लेकर गई है। इसमें बाएं हाथ के तेज गेंदबाज चेतन सकारिया और मुकेश चौधरी शामिल हैं।
-
5/6
दो अभ्यास मैच खेलेगी
वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम दो अभ्यास मैच खेलेगी। 17 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और 19 को न्यूजीलैंड से खेलना है। उससे पहले आपस में भी भारतीय खिलाड़ी मुकाबले खेलेंगे।
-
6/6
कोहली-राहुल ने की बल्लेबाजी
भारतीय टीम के दो प्रमुख बल्लेबाज विराट कोहली और केएल राहुल ने नेट्स पर जमकर पसीना बताया। दोनों बल्लेबाज फॉर्म से जूझ रहे थे, लेकिन हालिया समय दोनों के बल्ले से रन निकले हैं।