T20 World Cup: शाहिद अफरीदी ने कहा, पाकिस्तान के पास हार्दिक पंड्या जैसा फिनिशर नहीं.

हार्दिक पंड्या ने अपनी चोट से उबरते हुए शानदार वापसी की है.

हार्दिक पंड्या ने अपनी चोट से उबरते हुए शानदार वापसी की है.

 

कराची. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने कहा है कि मौजूदा पाकिस्तान टीम में हार्दिक पंड्या जैसे फिनिशर की कमी है. उन्होंने पाकिस्तान के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों में निरंतरता की कमी की ओर भी इशारा किया और अगले महीने आगामी टी20 विश्व कप 2022 से पहले सुधार का आह्वान किया. हार्दिक ने अपनी चोट से उबरते हुए शानदार वापसी की है और हाल ही में खुद को टी20 के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से एक के रूप में साबित किया है.

पंड्या एशिया कप 2022 में केवल 50 रन ही बना सके, लेकिन अंतिम ओवर में भारत को जीत दिलाने के लिए एक ग्रुप मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 17 गेंदों में नाबाद 33 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी गति को बरकरार रखा और रविवार (25 सितंबर) को भारत को 2-1 से सीरीज जिताने के लिए जरूरी रन बनाकर टी20 मैच खत्म किया.

पाकिस्तान हाल ही में संपन्न 2022 एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका से मैच हार गया और वर्तमान में घर में इंग्लैंड के खिलाफ चल रही सात मैचों की टी20 सीरीज में 2-2 से बराबरी पर है. अफरीदी से पूछा गया कि क्या पाकिस्तान की मौजूदा टीम में हार्दिक जैसे फिनिशर की कमी है, तो उन्होंने इस पर अपनी सहमति जताई. उन्होंने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि स्टार ऑलराउंडर शादाब खान सहित पाकिस्तानी क्रिकेटरों में निरंतरता की कमी है.

शाहिद अफरीदी ने समा टीवी शो में कहा, ‘इस तरह का फिनिशर (हार्दिक पंड्या की तरह) हमारे पास नहीं है. हमने सोचा था कि आसिफ अली और खुशदिल काम करेंगे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. नवाज भी उतने काबिल नहीं हैं और न ही शादाब. इन चार खिलाड़ियों में कम से कम दो में निरंतरता होनी चाहिए. शादाब जिस समय में गेंदबाजी करता है वह बहुत अहम है. जिस दिन वह गेंद के साथ अच्छा काम करता है, पाकिस्तान जीत जाता है.’