Pakistan T20 World Cup 2022: साउथ अफ्रीका टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 नीदरलैंड्स से हारकर अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारा और पाकिस्तान को सेमीफाइनल का टिकट थमा दिया। इस हार के बाद शोएब अख्तर खैरात में मिले सेमीफाइनल के टिकट पर इतराते दिखे। उन्होंने साउथ अफ्रीका का मजाक उड़ाया।
उन्होंने साउथ अफ्रीका टीम का मजाक उड़ाया। उन्होंने मौज लेते हुए कहा- थैंक्स चोकर्स। आपके हारने से पाकिस्तान को लाइफ लाइन मिल गई है। साउथ अफ्रीका का मजाक उड़ाने के बाद उन्होंने कहा- जिम्बाब्वे से हार के बाद पाकिस्तान डिजर्व नहीं करता है, लेकिन अब उसकी लॉटरी लग गई है। बता दें कि पाकिस्तान ने बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन की बदौलत ग्रुप-2 के अपने महत्वपूर्ण हुए अंतिम मुकाबले में बांग्लादेश को पांच विकेट से हराकर टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल के लिए क्वॉलिफाइ किया।
न्यूजीलैंड से होगी भिड़ंत
अब उसका अंतिम चार में न्यूजीलैंड से सामना होगा। यह मुकाबला 9 नवंबर (बुधवार) को सिडनी में खेला जाएगा। यह मुकाबला उसके लिए एक तरह से नॉकआउट की तरह था। साउथ अफ्रीका अपना मैच हार गया था और इस तरह पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश मैच एक तरह से क्वॉर्टर फाइनल बन गया था।
अफरीदी ने दिया बेस्ट
टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरे ने मुश्किल पिच पर बाएं हाथ के ओपनर नजमुल हुसैन की 48 गेंद में 54 रन की पारी की बदौलत तेज शुरुआत की। लेकिन टीम अंत में रन नहीं जुटा सकी जिसमें शाहीन अफरीदी (4/22) की गेंदबाजी ने अहम भूमिका अदा की। अफरीदी के टी20 इंटरनैशनल करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से पाकिस्तान ने प्रतिद्वंद्वी टीम को आठ विकेट पर 127 रन के स्कोर पर रोक दिया। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवा दिए जिससे टीम एक समय मुश्किल स्थिति में दिख रही थी। लेकिन शान मसूद ने संयम बरतते हुए टीम को 11 गेंद रहते जीत दिलाई।
हारिस ने फिर छोड़ी छाप
पाकिस्तान ने एक धीमी लेकिन ठोस शुरुआत के बाद अपने दोनों सलामी बल्लेबाज बाबर आजम (25) और मोहम्मद रिजवान (32) के विकेट जल्द ही गंवा दिए। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 57 रन की भागीदारी की। ओपनिंग जोड़ी के आउट होने के बाद पाकिस्तान को जीत के लिए 52 गेंद पर 66 रन बनाने थे। मुकाबला नजदीकी होता जा रहा था जिसके बाद युवा बैटर मोहम्मद हारिस ने 18 गेंद में 31 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली।