डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला पड़ोसी न्यूजीलैंड से होगा। वहीं, इंग्लैंड के सामने अफगानिस्तान की चुनौती होगी। चारों टीमें ग्रुप-1 में हैं।
टी20 वर्ल्ड कप में सुपर-12 के मुकाबले आज से शुरू हो रहे हैं। शनिवार (22 अक्तूबर) को डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला पड़ोसी न्यूजीलैंड से होगा। वहीं, इंग्लैंड के सामने अफगानिस्तान की चुनौती होगी। चारों टीमें ग्रुप-1 में हैं। कंगारू टीम अपने घरेलू मैदान पर जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगी। वहीं, इंग्लैंड को इस बार ट्रॉफी जीतने का दावेदार माना जा रहा है। अफगान स्पिनरों के सामने उसकी परीक्षा होगी।
ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड
इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान
आइए जानते हैं प्रसारण और ऑनलाइन टेलीकास्ट से जुड़ी सारी जानकारी…
कितने बजे शुरू होंगे दोनों मैच?
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच मैच भारतीय समानुसार दोपहर 12:30 बजे से खेला जाएगा। वहीं, इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच मैच शाम 4:30 बजे से होगा।
दोनों मैच कहां खेले जाएंगे?
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच मैच सिडनी में होगा। वहीं, इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच मैच पर्थ में खेला जाएगा।
टीवी पर कहां देख सकते हैं मुकाबले?
दोनों मुकाबले भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखे जा सकते हैं।
ऑनलाइन किस प्लेटफॉर्म पर होगी लाइव स्ट्रीमिंग?
दोनों मैच ऑनलाइन डिज्नी+हॉटस्टार पर देखे जा सकते हैं।