टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का रोमांच चरम पर है। सेमीफाइनल मुकाबले 10 और 11 नवंबर को खेले जाने हैं। भारत की भिड़ंत इंग्लैंड से है, जबकि पाकिस्तान का मुकाबला न्यूजीलैंड से है। इन चारों टीमों के एक-एक खिलाड़ियों के बारे में जानिए, जो अगर चल गए तो तो उनकी टीम की जीत पक्की है।
नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप अब अपने तीसरे पड़ाव पर पहुंच चुका है। टॉप-12 से अब सिर्फ चार टीमें खिताब की होड़ में बची हैं। भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड यदि अन्य टीमों से आगे निकल गई हैं तो इसकी वजह इन चार खिलाड़ियों का चमत्कारिक खेल रहा है। सेमीफाइनल में भी ये खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों के लिए एक्स-फैक्टर साबित हो सकते हैं।
1. सूर्यकुमार यादव (भारत): क्रिकेट दुनिया को अपने नायाब शॉट्स से हैरान कर देने वाले सूर्यकुमार यादव इस वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के सबसे बड़े खिलाड़ी बन चुके हैं। आईसीसी के अपने पहले मेगा इवेंट में सूर्य तीन अर्धशत जड़ चुके हैं और इस दौरान आईसीसी रैंकिंग्स में नंबर-1 की पोजिशन भी हासिल कर ली है।
टी20 वर्ल्ड कप में
-
5 मैच
-
225 रन
-
68 हाईएस्ट
-
75 ऐवरेज
-
193.96 स्ट्राइक रेट
-
4/6, 25/8
यह खास रहा
-
573 गेंदों में सूर्य ने टी20 इंटरनैशनल में एक हजार रन के आंकड़े को छुआ है। यह सबसे तेज 1000 रन हैं। एक कैलेंडर वर्ष में एक हजार रन बनाने वह पहले भारतीय भी हैं
-
23 गेंद पर सूर्य ने जिंबाब्वे के खिलाफ अर्धशतक जड़ा, जहां अन्य भारतीय बल्लेबाज रन बनाने के लिए जूझ रहे थे। यह टी20 वर्ल्ड कप में भारत की ओर से चौथी फास्टेस्ट फिफ्टी थी
2. सैम करन (इंग्लैंड)
इंग्लिश टीम में कई सितारे खिलाड़ी हैं, लेकिन टीम को अंतिम चार में पहुंचाने में इस युवा ऑलराउंडर का अहम रोल रहा है। सैम ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद से सिर्फ 6.79 की इकॉनमी के साथ 15 विकेट निकाल चुके हैं। इनमें से 10 विकेट तो वर्ल्ड कप में हैं। वह बल्ले से भी कमाल कर सकते हैं।
टी20 वर्ल्ड कप में
-
4 मैच
-
14.4 ओवर
-
10 विकेट
-
5/10 बेस्ट
-
6.40 इकॉनमी
यह खास रहा
-
5 विकेट निकाले थे सैम करन ने टी20 वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में और उन्होंने अपनी टीम को एक जोरदार जीत के साथ शुरुआत दिलाई थी
-
41 गेंदें डाली हैं सैम ने डेथ ओवर्स में और सिर्फ 34 रन दिए हैं। आखिरी के ओवर्स में 20 से ज्यादा गेंदें डालने वाले बोलर्स में यह सबसे किफायती बोलिंग रही है
3. शादाब खान (पाकिस्तान)
भारत के खिलाफ यह ऑलराउंडर नाकाम रहा जिसका खामियाजा पाकिस्तान को हार से चुकाना पड़ा। लेकिन अगले मैच से शादाब ने खेल में धार दिखाई और टीम को अंतिम चार में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। किफायती बोलिंग और उपयोगी रन जुटाने में माहिर हैं।
टी20 वर्ल्ड कप में
-
5 मैच
-
18 ओवर
-
10 विकेट
-
3/22
-
6.22
यह खास रहा
-
22 गेंद पर 52 रन की पारी खेली शादाब ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे अहम मुकाबले में इसके अलावा उस मैच में अपने पहले ही ओवर में दो विकेट भी निकाले
-
2 अहम विकेट चटकाए बांग्लादेश के खिलाफ ‘वर्चुअल क्वॉर्टर फाइनल’ मुकाबले में इस ऑलराउंडर ने, जिसमें शाकिब अल हसन का विकेट भी शामिल रहा
4. ग्लेन फिलिप्स (न्यूजीलैंड)
चंद गेंदों में मैच का रुख बदल देने वाले इस मिडल ऑर्डर बैटर ने श्रीलंका के खिलाफ धमाकेदार शतकीय पारी खेलकर विपक्षी टीमों के लिए खतरे की घंटी बजा दी। फिलिप ने अगले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 25 गेंद पर फिफ्टी भी जड़ी थी। बड़ा धमाका कर सकते हैं।
टी20 वर्ल्ड कप में
-
4 मैच
-
195 रन
-
104 हाईएस्ट
-
48.75 ऐवरेज
-
163.86 स्ट्राइक रेट
-
4/6, 18/8
यह खास रहा
-
3 विकेट गंवा दिए थे 15 रन पर कीवी टीम ने श्रीलंका के खिलाफ, तब फिलिप्स ने क्रीज संभालते हुए 64 गेंदों पर 104 रन की पारी खेली थी
-
195 रन बना चुके हैं ग्लेन फिलिप्स और सुपर-12 स्टेज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में वह विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव के बाद तीसरे पर हैं