T20 World Cup: ‘मुझे बचाने के लिए थैंक्स अश्विन…’ दिनेश कार्तिक ने विनिंग रन के लिए ऑन कैमरा दिया बड़ा बयान

Dinesh karthik Ravichandran Ashwin: दिनेश कार्तिक ने बीसीसीआई की ओर से पोस्ट किए गए वीडियो में रविचंद्रन अश्विन को मैच विनिंग रन बनाने के लिए शुक्रिया कहा। उन्होंने कहा- मुझे बचाने के लिए थैंक्स अश्विन। दरअसल, अहम मौके पर डीके आउट हो गए थे और फिर अश्विन ने भारत को पाकिस्तान पर जीत दिलाई थी।

DK

सिडनी: भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को पाकिस्तान रोमांचक जीत के बाद मेलबर्न से सिडनी पहुंची। जहां उनका सामना नीदरलैंड से होगा। यह मैच ऐतिहासिक सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दिनेश कार्तिक ने रविचंद्रन अश्विन को विनिंग रन के लिए थैंक्स कहा। मैच में जब भारतीय टीम को दो गेंदों में दो रनों की जरूरत थी तभी फिनिशर के तौर पर टीम इंडिया में सामिल हुए दिनेश कार्तिक रन आउट हो गए। इसके बाद एक गेंद में दो रनों की जरूरत थी और अश्विन मैच जितवाकर लौटे।

कैमरे के सामने आने के बाद दिनेश कार्तिक अपने साथी अश्विन को थैंक्स कहना नहीं भूले। उन्होंने वीडियो में कहा- मुझे बचाने के लिए शुक्रिया अश्विन। इस पर अश्विन भी मुस्कुराते हुए कुछ कहते नजर आए। अगर यहां भारतीय टीम हारती तो सबसे ज्यादा आलोचना दिनेश कार्तिक की होती। उन्हें फिनिशर के तौर पर रखा गया है और उसी रोल के हिसाब से वह मैदान पर उतरे भी थे, लेकिन विकेट के पीछे मुस्तैद मोहम्मद रिजवान की चपलता के आगे वह चूक गए और रन आउट हो गए।

मोहम्मद नवाज की 5वीं गेंद पर उनके आउट होने के बाद अगली गेंद वाइड थी, जिसे अश्विन ने बड़ी चतुराई से छोड़ दिया। अब जीत के लिए एक गेंद पर एक रनों की जरूरत थी तो अश्विन ने मिडऑफ पर फील्डर के ऊपर से शॉट खेलते हुए भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाते हुए करोड़ों भारतीयों को दिवाली का गिफ्ट दिया। इसी वजह से दिनेश कार्तिक अश्विन को शुक्रिया कहते दिखे।

वीडियो में इन दोनों के अलावा हार्दिक पंड्या और विराट कोहली को टीम बस से उतरते देखा जा सकता है। पंड्या भी अपने बेटे अगस्त्य को गोद में लिए मुस्कुराते हुए नजर आए। उनके साथ उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविच भी थीं। विराट कोहली ने रविवार को 53 गेंदों में नाबाद 82 रनों की शानदार पारी के साथ भारत को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान पर चार विकेट से शानदार जीत दिलाई।

पाकिस्तान ने खराब शुरुआत से उबरते हुए 8 विकेट पर 159 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में भारत ने आखिरी गेंद पर लक्ष्य का पूरा किया, जिसमें कोहली और हार्दिक पंड्या (40) ने खराब शुरुआत के बाद टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 113 रनों की साझेदारी के साथ भारत को ड्राइविंग सीट पर लेआए।